उर्दू अकादमी में ड्रामा, अनुवाद समेत शुरू होंगे पांच नए कोर्स
उर्दू अकादमी मीडिया सेंटर के को-ऑर्डिनेटर आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि उर्दू की बारीकियां जानने वाले पत्रकारों की पीढ़ी गुजरने और नई पीढ़ी में कई वजहों से उस स्तर की योग्यता विकसित न हो पाने की वजह से मौजूदा उर्दू पत्रकारिता के सामने कई चुनौतियां आ खड़ी हुई हैं इसलिए उर्दू पत्रकारिता के डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। इसके अलावा उर्दू ड्रामा, उर्दू ट्रांसलेशन शार्ट हैंड के सर्टिफिकेट जनवरी माह से शुरू होंगे। सभी कोर्स में 20 सीट निर्धारित की गई हैं। आवेदन आने के बाद कुछ सीटें बढ़ भी सकती हैं। सभी आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। अकादमी की वेबसाइट से आवेदन किया जा सकता है।
उर्दू अकादमी का दावा है कि इस तरह के कोर्स शुरु करने वाली देश की अपनी तरह की पहली अकादमी होगी। इसके साथ ही अकादमी द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंकिंग, एसएससी, जुडिशरी, रेलवे, आर्म्ड फोर्सेज आदि की तैयारी के लिए निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र भी शुरू किया जा रहा है।उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सचिव जुहेब बिन सगीर ने बताया कि सभी कोर्स रोजगार को ध्यान में रख कर बनाए गए हैं। इससे उर्दू भाषा के उत्थान के साथ युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें