CBSE 10th, 12th Term-1 Exam 2021: सीबीएसई परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों व आंसर की को लेकर जारी किया अहम नोटिस
बोर्ड ने अपने नोटिस में कहा है कि हालांकि परीक्षा के आंसर की तैयार करने में सभी जरूरी सावधानियां बरती गई हैं फिर भी परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों या उत्तर में कुछ अनियमितता देखने को मिल सकती है। ऐसे मामले में बोर्ड ने एक सिस्टम तैयार किया है जो ऐसी समस्याओं का समाधान देगा। इस सिस्टम के हिसाब से मूल्यांकन कर्ताओं को आंसर की के आधार पर ही छात्रों की ओएमआर शीट का मूल्यांकन करना है।इस संबंध में सीबीएसई सभी स्कूलों को सूचित किया है कि यदि किसी भी पेपर या आंसर की को लेकर कोई दिक्क्त देखने को मिलती है तो परीक्षा के बाद मामले को बोर्ड के पास भेजा जाएगा। स्कूलों से मिली वाली फीडबैक पर रिजल्ट तैयार करते वक्त विशेषज्ञ इस बात का ध्यान रखेंगे कि कोई भी समस्या न रह जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें