छात्र करते रहे इंतजार,खातों में नहीं पहुंची छात्रवृत्ति
नवम्बर के आखिरी दिन छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की आस लगाए छात्रों की उम्मीदों को झटका लगा। सात हजार से ज्यादा छात्रों के बैंक खातों में धनराशि नहीं पहुंची। समाज कल्याण विभाग ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इस बार जिन छात्रों ने पहले आवेदन कर दिया है उनको 30 नवंबर तक योजना का लाभ दे दिया जाएगा।
विभाग ने छात्रों के बैंक खातों में राशि भेजने की तैयारी भी पूरी कर ली थी। फिर भी कुछ कारणों से ऐसा न हो सका। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ.प्रज्ञा पांडेय ने कहा कि छात्रवृत्ति क्यों नहीं आई, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। बुधवार को लखनऊ में निदेशालय से जानकारी जुटाई जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि एक-दो दिन में छात्रों के खातों में पैसा पहुंच जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें