UP Police Constable Recruitment 2021: सिपाही भर्ती में इन अभ्यर्थियों को दिया जा सकता है अतिरिक्त आरक्षण, जानिए किसे मिलेगा फायदा
त्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा 25,000 महिला एवं पुरुष आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती निकाले जाने की तैयारियां की जा रही हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा रहा है कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत दिसंबर माह में की जा सकती है। जानकारों का कहना है कि भर्ती बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के संबंध में राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। सरकार की ओर हरी झंडी मिलते ही इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस संबंध में किसी भी तरह की ऑफिशियल अपडेट के लिए प्रतियोगी अभ्यर्थियों को यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट पर विज़िट करते रहना चाहिए।
आरक्षण से जुड़ा ये जरूरी नियम जान लें अभ्यर्थी
यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 25,000 पदों पर आयोजित की जाने वाली इस भर्ती में जातिगत आरक्षण नियमावली लागू होने के साथ-साथ कुछ अन्य उम्मीदवारों को भी आरक्षण के अंतर्गत शामिल किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, भूतपूर्व सैनिक, होमगार्ड उम्मीदवारों को भी आरक्षण प्रदान किया जाएगा। बताते चलें कि जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों 2 प्रतिशत, वहीं भूतपूर्व सैनिकों को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है। इसके अलावा होमगार्ड उम्मीदवारों को भी 5 प्रतिशत रिजर्वेशन दिए जाने का प्रावधान रखा जाता है। हालांकि अभी भर्ती निकाले जाने को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन इस भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद उम्मीदवारों को इस संबंध में और अधिक स्पष्ट सूचना साझा कर दी जाएगी।
जानें सिपाही भर्ती की चयन पूरी प्रक्रिया
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा 16 नवंबर 2018 को कुल 46,568 पदों पर भर्ती आयोजित किए जाने को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसमें आरक्षी नागरिक पुलिस के 31,360 पद थे जबकि अन्य 18,208 पद आरक्षी प्रादेशिक आर्मड कन्सटेबुलरी के शामिल थे। इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज परीक्षण, PST & PET, मेडिकल परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों की योग्यता सूची के आधार पर किया जाना था। ऐसे में जल्द ही 25,000 पदों पर आयोजित की जाने वाली सिपाही भर्ती में भी यही नियम लागू किए जा सकते हैं। हालांकि इसके लिए उम्मीदवारों को अभी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।
सिपाही भर्ती में कितने किमी की कराई जाती है दौड़
यूपी पुलिस की आरक्षी भर्ती में आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों को 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होती है जबकि महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होती है। इसके लिए जहां पुरुष कैंडिडेट्स को 25 मिनट का समय दिया जाता है, वहीं महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में दौड़ पूरी करनी होती है। हालांकि यह जानकारी पिछली भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के आधार पर साझा की गई है। नई भर्ती में यदि कोई परिवर्तन किया जाता है तो बदले गए नियमों की सूचना अभ्यर्थियों को उपलब्ध करा दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें