CBSE Exams 2023 : सीबीएसई कक्षा 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर से
CBSE Exams 2023 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नौंवीं और 11वीं कक्षा सत्र 2021-22 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी है। छात्र अपना रजिस्ट्रेशन 15 से 30 दिसंबर के बीच करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया स्कूल के माध्यम से होगा। बिना विलंब दंड के 30 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा। इसके लिए छात्रों को तीन सौ रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर देनी होगी। वहीं, विलंब शुल्क के साथ 31 दिसंबर से सात जनवरी तक रजिस्ट्रेशन होगा। बोर्ड की मानें तो विलंब दंड के तौर पर छात्रों को दो हजार रुपए देने होंगे।
ज्ञात हो कि बोर्ड द्वारा पहले ही स्कूलों को रजिस्ट्रेशन की पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया जा चुका था। नौंवी और 11वीं के सभी छात्र और छात्राओं का एलओसी (लिस्ट ऑफ कैडिडेंट्स) भर कर रखने को कहा गया था। रजिस्ट्रेशन का लिंक बोर्ड वेबसाइट www. cbse. nic. in पर डाला जायेगा। बोर्ड की मानें तो रजिस्ट्रेशन में वहीं छात्र शामिल होंगे जो सत्र 2022-23 में बोर्ड परीक्षा देंगे।
30 रजिस्ट्रेशन फार्म भरने पर तीन जनवरी तक मिलेगा छूट:सीबीएसई प्रशासन की मानें तो जिन छात्रों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म 30 दिसंबर तक भरा जायेगा, लेकिन अगर छात्र शुल्क जमा नहीं कर पायें तो ऐसे छात्रों को बिना विलंब दंड के तीन जनवरी तक मौका दिया जायेगा।संयम भारद्वाज ( परीक्षा नियंत्रक सीबीएसई ) ने कहा, नौंवी और 11वीं रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी गयी है। छात्र समय से रजिस्ट्रेशन करवा ले। रजिस्ट्रेशन केवल नियमित रुप से परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को ही करना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें