Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 8 दिसंबर 2021

Daily Current Affairs Questions: यहां 8 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें



Daily Current Affairs Questions: यहां 8 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें

 Q1. निम्न में से किस मंत्रालय द्वारा लक्षित क्षेत्रों में उच्च विद्यालयों में छात्रों के लिए 'श्रेष्ट' योजना शुरू की जाएगी ?

(a) जनजातीय मंत्रालय 

(b) योजना आयोग 

(c) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय 

(d) शिक्षा मंत्रालय 

उत्तर - सामाजिक न्याय और अधिकारिता 

Q2. भारत का कौन सा राज्य 100% कोविड-19 टीकाकरण करवाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ?

(a) मध्य प्रदेश 

(b) महाराष्ट्र 

(c) केरल 

(d) हिमाचल प्रदेश 

उत्तर - हिमाचल प्रदेश 

Q3. निम्न में से किस भाषा के प्रसारण पत्रकारिता के अग्रदूतों में से एक प्रसिद्ध पत्रकार विनोद दुआ का हल ही में निधन हो गया है ?

 (a) हिंदी 

(b) उर्दू 

(c) अंग्रेजी 

(d) पंजाबी 

उत्तर - हिंदी 

Q4. 7 दिसंबर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

(a) सशस्त्र सेना झंडा दिवस 

(b) सेना सेवा दिवस 

(c) विज्ञान दिवस 

(d) सुरक्षा दिवस 

उत्तर - सशस्त्र देना झंडा दिवस 

Q5. भारतीय क्रांतिकारी जतीन्द्रनाथ मुखर्जी का जन्म कब हुआ था ?

(a) 7 दिसंबर 1879 

(b) 7 दिसंबर 1880 

(c) 7 दिसंबर 1878 

(d) 7 दिसंबर 1881 

उत्तर - 7 दिसंबर 1879 

Q6. भारत के पाँचवे राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद की पत्नी बेगम आबिदा अहमद का निधन कब हुआ था ?

(a) 7 दिसंबर 2000 

(b) 7 दिसंबर 2003 

(c) 7 दिसंबर 2001 

(d) 7 दिसंबर 2002 

उत्तर - 7 दिसंबर 2003 

Q7.  किस देश के राष्ट्रपति भारत की यात्रा पर ए हुए है ?

(a) अमेरिका 

(b) चीन 

(c) रूस 

(d) पाकिस्तान 

उत्तर - रूस 

Q8. भारत और किस देश के बिच हाल ही में एकुवेरिन अभ्यास आयोजित किया गया ?

(a) मालदीव 

(b) नोपल 

(c) चीन 

(d) पाकिस्तान 

उत्तर - मालदीव 

Q9. विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किस देश में किया जाएगा ? 

(a) दक्षिण कोरिया 

(b) अमेरिका 

(c) रूस 

(d) फ्रांस 

उत्तर - दक्षिण कोरिया 

Q10. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी  ने किस दिन, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के लोगों को एक उर्वरक संयंत्र और एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) सहित कई परियोजनाओं को समर्पित करेंगे।

(a) 7 दिसंबर 2021 

(b) 8 दिसंबर 2021 

(c) 9 दिसंबर 2021 

(d) 10 दिसंबर 2021 

उत्तर - 7 दिसंबर 2021


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें