Delhi Nursery Admission 2022 : नर्सरी दाखिले के मापदंड अपलोड करने लगे स्कूल
अभी तक बाल भवन पब्लिक स्कूल, डीएवी मॉडल स्कूल, सेंट कोलंबस स्कूल, एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अलावा कई अन्य स्कूलों ने अपनी वेबसाइट पर दाखिले को लेकर मापदंड अपलोड कर दिए हैं। इसके अलावा कई निजी स्कूल मापदंड अपलोड करने की तैयारियों में जुटे हैं, जिन्हें जल्द जारी किया जाएगा।
15 दिसंबर से फॉर्म उपलब्ध हो जाएंगे : बता दें कि निजी स्कूलों में एंट्री लेवल (नर्सरी, केजी और पहली) कक्षाओं में दाखिले को लेकर छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए शिक्षा निदेशालय ने नवंबर में कार्यक्रम जारी कर दिया था। स्कूलों को दाखिला संबंधी मापदंड 14 दिसंबर तक अपलोड करने के निर्देश हैं। स्कूलों में 15 दिसंबर से दाखिले के लिए फॉर्म उपलब्ध हो जाएंगे। अभिभावक सात जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। हालांकि अभी शैक्षणिक सत्र 2022-23 आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित वर्ग (डीजी) और दिव्यांग श्रेणी की सीटों पर दाखिले के लिए कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।
प्रक्रिया पर निगरानी रखेगी समिति : दाखिला संबंधी प्रक्रिया पर नजर रखने को लेकर हर जिले में निगरानी समिति होगी। वहीं शैक्षणिक सत्र 2021-22 की नर्सरी से लेकर पहली कक्षा की ईडब्ल्यूएस, डीजी और दिव्यांग श्रेणी की खाली सीटों को भरने की प्रक्रिया जारी है, जिसके लिए अभिभावक 13 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें