Delhi Schools : दिल्ली के स्कूलों में 13 दिसंबर से 10वीं और 20 दिसंबर से 9वीं की ऑनलाइन कक्षाएं
शैक्षणिक सत्र 2021-22 के टर्म-2 के लिए नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई के संबंध में कार्यक्रम जारी हुआ है। इसको लेकर दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से परिपत्र जारी किया है। परिपत्र के अनुसार, 13 दिसंबर से दसवीं कक्षा और 20 दिसंबर से नौवीं कक्षा दोबारा से शुरू हो जाएंगी। एक दिन में पढ़ाई के लिए पांच से छह विषय संबंधी कार्यपत्र उपलब्ध कराएं जाएंगे। स्कूलों द्वारा तय समय के अनुसार ऑनलाइन कक्षा निरंतर जारी रहेंगी।
फरवरी में आयोजित होगी विज्ञान प्रतिभा परीक्षा
मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा का आयोजन अगले वर्ष फरवरी महीने में होगा। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की ओर से शुद्धिपत्र जारी किया है। पहले परीक्षा 19 दिसंबर को आयोजित होनी थी। लेकिन अब तकनीकी कारणों से परीक्षा के समय में बदलाव कर दिया गया है। परीक्षा अब 20 फरवरी को होगी। स्कूल प्रमुखों को सभी छात्रों और शिक्षकों को सूचित करने के संबंध में निर्देश दिए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें