Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

DU Admissions 2022 : अगले साल CUCET या DUCET से दाखिले लेगा दिल्ली विश्वविद्यालय



 DU Admissions 2022 : अगले साल CUCET या DUCET से दाखिले लेगा दिल्ली विश्वविद्यालय

दिल्ली विश्वविद्यालय ने सोमवार को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर कहा कि वह अगले साल से स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिये प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। वामपंथी शिक्षक संगठन डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) ने इस कदम की आलोचना की है। अधिसूचना में कहा गया है, दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने 17 दिसंबर, 2021 को हुई अपनी बैठक में निर्णय लिया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2022-2023 से दाखिले केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी) या दिल्ली विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डीयूसीईटी) के माध्यम से किये जाएंगे।  

सीयूसीईटी/डीयूसीईटी के बारे में विस्तृत जानकारी बाद में जारी की जाएगी। डीटीएफ की सचिव आभा देव हबीब ने कहा कि यह कदम संकेत देता है कि ऐसा नयी शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत किया जा रहा है।उन्होंने कहा, आज की अधिसूचना स्पष्ट रूप से दिखाती है कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले देने का कदम हमारी अपनी आवश्यकता के बजाय एनईपी के तहत उठाया गया है। यह दावा पूरी तरह गलत है कि प्रवेश परीक्षा समावेशी है। एनईईटी के संबंध में मद्रास उच्च न्यायालय का हालिया निर्णय आंख खोलने वाला है।


उन्होंने कहा, निश्चित सीटों की पेशकश कर, छात्रों के लिये कोई नया अवसर सृजित नहीं किया गया। सीयूसीईटी का मतलब होगा 11वीं और 12वीं कक्षाओं को और कमजोर करना, कोचिंग बाजार में वृद्धि, छात्रों के लिये एक स्ट्रीम से दूसरी स्ट्रीम में जाने में कम लचीलापन और वंचित पृष्ठभूमि के छात्रों का बहिष्कार।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें