RPSC : आरपीएससी अध्यक्ष से मिले अभ्यर्थी, भर्ती परीक्षाओं में शुरू होगी वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 22 दिसम्बर को स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आयोग अध्यक्ष डॉ. शिव सिंह राठौड़ ने सदस्यों सहित आयोग परिसर का निरीक्षण किया व स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आयोग में आए हुए अभ्यर्थियों से संवाद करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा भी की। अभ्यर्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए डॉ. राठौड़ ने कहा कि सहायक वन संरक्षक व अन्य भर्ती परीक्षाओं के साक्षात्कार की तिथि जल्द ही घोषित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों को आयोग के द्वारा किए गए नवाचारों तथा प्रक्रियाओं से भी अवगत कराया।
डॉ. राठौड़ ने कहा कि अभ्यर्थियों को राहत देने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। शिकायत दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग कार्यालय न आना पड़े इसके लिए अभ्यर्थी शिकायत पोर्टल भी शुरू किया जा चुका है। डॉ. राठौड ने कहा अभ्यर्थियों के लिए आयोग द्वारा कराए जाने वाले कार्य का सही लाभ तभी होता है, जबकि स्वयं अभ्यर्थी इन कार्यों से संतुष्ट हों। उन्होंने आयोग के अधिकारियों व कार्मिकों को अभ्यर्थियों के कार्य पूर्ण संवेदनशीलता रखते हुए करने के निर्देश भी दिए।उपस्थित अभ्यर्थियों ने चर्चा दौरान आयोग की कार्यप्रणाली के प्रति पूर्ण संतोष जाहिर किया। साथ ही आयोग परिसर में किए जा रहे कलात्मक कार्यों की भी तारीफ की।निरीक्षण के दौरान संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें