ICMAI CMA December Exam: जारी हुए एडमिट कार्ड, यहां देखें डायरेक्ट लिंक
ICMAI CMA December Exam: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI)ने दिसंबर परीक्षा के लिए ICMAI CMA एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया है। दिसंबर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ICMAI की आधिकारिक साइट icmai.in के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। यह परीक्षा देशभर में 8 दिसंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी।
इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) 15 दिसंबर तक ऑनलाइन मोड में CMA इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा आयोजित करेगा।
The Institute of Cost Accountants of India@ICAICMA
— The Institute of Cost Accountants of India Pune (@ICMAIPune) December 2, 2021
CMA Exam December 2021 Admit Card
Linkhttps://t.co/MqNS66y49X
Course Name: Intermediate / Final
Current Registration Number :
Show Status
Print Admit Card#ICMAI #ICMAIPUNE@ICMAIPune pic.twitter.com/KXbMEEm7Mh
परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी- इंटरमीडिएट कोर्स के पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। फाइनल कोर्स के पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
डायरेक्ट परीक्षा डाउनलोड करने के लिए यहां करें क्लिक
ICMAI CMA Admit Card 2021: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icmai.in. पर जाएं।
स्टेप 2- " ICMAI CMA Admit Card 2021" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें।
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें