MPTET 2021 : 14 दिसंबर से फिर MPPEB एमपी टीईटी के लिए फिर शुरू होंगे आवेदन
MPPEB MP TET MPPEB MP TET : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड ( एमपीपीईबी ) एमपी टीईटी के लिए एक बार फिर से आवेदन की विंडो खोलने जा रहा है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए विंडो 14 दिसंबर से खुलेगी। आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसंबर तय की गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी पीईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
विभाग ने नोटिस में कहा है कि प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जनवरी-फरवरी 2020 में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे जिसकी परीक्षा मार्च 2022 में होनी है। लेकिन जनजातीय कार्य विभाग से मिले प्रस्ताव के अनुसार उनके विभाग के खाली प्राथिक शिक्षकों के पदों के लिए भी पात्रता परीक्षा कराई जानी है। ऐसे में दोनों विभागों (स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग) के तहत प्राथिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 दिसंबर से 28 दिसंबर तक ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।ध्यान रहे कि जो अभ्यर्थी जनवरी-फरवरी 2020 में इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। जो आवेदन पहले भरे गए हैं वह दो नों विभागों के लिए मान्य होंगे।
यहां पढ़ें नोटिफिकेशन
नोटिस में कहा गया है कि पात्रता परीक्षा में क्वालिफाइंग मार्क्स हासिल कर लेने से ही किसी पद विशेष पर भर्ती का दावा नहीं किया जा सकेगा क्योंकि प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति की विभिन्न पात्रता शर्तों में से यह परीक्षा सिर्फ एक शर्त ही पूर्ति करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें