Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

स्मार्टफोन व टैबलेट पाने वाले लाखों छात्रों की पढ़ाई में मदद करेगा Infosys


 

स्मार्टफोन व टैबलेट पाने वाले लाखों छात्रों की पढ़ाई में मदद करेगा Infosys

उत्तर प्रदेश यूपी के लाखों छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन-टैबलेट तो मुफ्त मिलेगा ही, साथ ही इसके जरिए वह नि:शुल्क पढ़ाई भी कर सकेंगे। यह काम बहुराष्ट्रीय कंपनी इंफोसिस के जरिए कराया जाएगा। इसके लिए यूपी सरकार व इंफोसिस के बीच जल्द एक एमओयू साइन किया जाएगा। इससे लाखों छात्रों की पढ़ाई में मदद होगी।

असल में कंपनी तकनीकी इंडस्ट्री पार्टनर के तौर पर यूपी सरकार के साथ सहयोगी करेगी। कंपनी के स्प्रिंग बोर्ड प्लेटफॉर्म पर 3900 कोर्स व प्रोग्राम उपलब्ध हैं। इस कंटेंट को विषयवार छात्रों के टैबलेट व स्मार्टफोन मेंआनलाइन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा एक फ्लैश मैसेजिंग एप डिजिशक्ति अध्ययन भी तैयार किया जा रहा है। इसमें उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, स्किल डवलपमेंट मिशन, चिकित्सा शिक्षा, पैरा मेडिकल, एमएसएमई व दिव्यांगजन कल्याण विभाग आदि अध्ययन सामग्री तैयार करेंगे। इसे फ्लैश मैसेजिंग एप के जरिए छात्र छात्राओं को उपलब्ध करवाया जाएगा।

योगी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर को राजधानी लखनऊ से स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण अभियान शुरू करने जा रही है। जिलों में इसके वितरण के लिए भंडारण स्थल से संबंधित संस्थान या वितरण स्थल तक लाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कमेटी वितरण का काम करवाएगी। टैबलेट व स्मार्टफोन के भंडारण स्थल पर सीसीटीवी कैमरे व पुलिस सुरक्षा का इंतजाम होगा। इन सबके लिए हर जिले तीन लाख रुपये की व्यवस्था की गई है। किस छात्र को किस आईएमईआई नंबर या सीरियल नंबर का टैबलेट या फोन मिलेगा, यह पहले से तय हो हो गया है। जिले में वितरण कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करा कर दो मिनट का वीडियो व पांच फोटोग्राफ डिजिशक्ति पोर्टल पर अपलोड होंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें