Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

LU Exam Form : 12 जनवरी तक भरें प्रथम सेमेस्टर के परीक्षाफॉर्म



 LU Exam Form : 12 जनवरी तक भरें प्रथम सेमेस्टर के परीक्षाफॉर्म

लखनऊ विश्वविद्यालय में और इससे सम्बद्ध लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली और लखीमपुर के सभी कॉलेजों में प्रथम सेमेस्टर के परीक्षाफॉर्म 12 जनवरी 2022 तक भरे जाएंगे। इस सम्बंध में परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा सूचना गुरुवार को एलयू की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जारी कर दी गई है।

जारी सूचना के अनुसार स्नातक और पीजी पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर की जो परीक्षाएं फरवरी-मार्च में प्रस्तावित हैं, उनके लिए फॉर्म भरने का मौका 12 जनवरी तक है। परीक्षाफॉर्म www.exam.luonline.in पर भी उपलब्ध हैं। नियमित छात्रों को बिना कोई शुल्क दिए ऑनलाइन परीक्षाफॉर्म भरकर, प्रवेश शुल्क की रसीद के साथ सम्बंधित विभागाध्यक्ष/संकायाध्यक्ष कार्यालय में जमा करना है। 

वहीं विभागाध्यक्षों/संकायाध्यक्षों को भरे परीक्षाफॉर्म की सूची 14 जनवरी तक एलयू के परीक्षा विभाग में जमा करानी है। वहीं बैकपेपर, एक्जम्पटेड और इम्प्रवूमेंट परीक्षाओं के लिए छात्रों को इनका ऑनलाइन शुल्क भी जमा करना होगा और उसकी रसीद के साथ फॉर्म जमा होगा। 

वहीं सम्बद्ध कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को फॉर्म भरकर अपने कॉलेज में जमा करना है और कॉलेज प्रशासन इनकी पूरी सूची परीक्षा विभाग को उपलब्ध कराएगा। लखनऊ के कॉलेजों को 14 जनवरी तक सूची उपलब्ध करानी है, वहीं रायबरेली और सीतापुर के कॉलेज 15 जनवरी तक यह जानकारी उपलब्ध कराएंगे। हरदोई व सीतापुर को 16 जनवरी तक सूचना देनी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें