Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

Join Indian Army : इंडियन आर्मी भर्ती में 10वीं और 12वीं पास के लिए ग्रुप सी पदों पर भर्ती



 Join Indian Army : इंडियन आर्मी भर्ती में 10वीं और 12वीं पास के लिए ग्रुप सी पदों पर भर्ती

Join Indian Army : इंडियन आर्मी के आर्टिलरी विभाग में ग्रुप सी पदों पर भर्ती निकली है। आर्टिलरी देवलाली  एंड आर्टिलरी रिकॉर्ड्स नासिक में क्लर्क, कारपेंटर, कुक, बारबर, लास्कर, एमटीएस, वाशरमैन, रिपेयर जैसे कई पदों पर 107 वैकेंसी निकली गई है। आवेदन ऑफलाइन से करना होगा। आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र पहुंचने की अंतिम  तिथि 22 जनवरी 2022 है। 

पदों का विवरण 

  • एलडीसी - 27
  • मोडल मेकर - 1
  • कारपेंटर - 2
  • कुक - 2
  • रेंज लास्कर - 8
  • फायरमैन - 1
  • आर्टि लास्कर - 7
  • बारबर - 2
  • वाशरमैन - 3
  • एमटीएस गार्डनर - 2
  • एमटीएस  वाचमैन - 10
  • एमटीएस  मैसेंजर - 9
  • एमटीएस  सफाईवाला - 5
  • सायस- 1
  • एमटीएस  लास्कर - 6
  • इक्यूपमेंट रिपेयरर - 1
  • एमटीएस  - 20

पदों में आरक्षण 

  • अनारक्षित - 52 पद
  • एससी - 08 पद
  • एसटी - 07 पद
  • ओबीसी - 24 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 16 पद
  • पीएचपी - 06 पद
  • ईएसएम - 18 पद
  • एमएसपी- 03 पद 

शैक्षणिक योग्यता : एलडीसी के पदों के लिए 12वीं पास एवं टाइपिंग का ज्ञान मांगा गया है।  एमटीएस पदों के लिए उम्मदीवार कम से कम 10वीं पास हो।  अन्य सभी पदों में कुछ के लिए सिर्फ 10वीं पास तो कुछ में 10वीं पास के अलावा अनुभव भी मांगा गया है। 

आयु सीमा 

  • सामान्य वर्ग के लिए - 18 वर्ष से 25 वर्ष। 
  • एससी, एसटी के लिए - 18 से 30 वर्ष। 
  • ओबीसी के लिए - 18 से 28 वर्ष। 

कैसे करें आवेदन 

  • इच्छुक उम्मीदवारों को डाक से आवेदन करना होगा। 
  • अपने आवेदन इस पते पर भेजें- 
  • द कमांडेंट, हेडक्वार्टर, आर्टिलरी सेंटर, नासिक रोड कैंप, पिन - 422102 

आवेदन पत्र के लिफाफे पर पद का नाम और कैटेगरी जरूर लिखें।  मांगी गई शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांकों के हिसाब से आवेदन पत्र शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। लिखित परीक्षा में 0.25 प्रतिशत अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।  विस्तृत नोटिफिकेशन रोजगार समाचार (25 दिसंबर-31 दिसंबर) में देख सकते हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें