RRB NTPC Exam 2021 : जल्द ही जारी होने वाले हैं CBT 1 के परिणाम, इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी पाने के लिए और 3 टेस्ट्स में होना होगा सफल
भारतीय रेलवे में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई पहले चरण की परीक्षा के रिजल्ट जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। NTPC श्रेणी के 35,277 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा 7 फेज में आयोजित की गई थी और आखिरी फेज की परीक्षा 31 जुलाई को समाप्त हुई थी। गौरतलब है कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए तकरीबन 1.25 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इसलिए कोरोना महामारी के बीच अभ्यर्थियों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए यह परीक्षा 7 फेज में आयोजित की गई थी।
जल्द ही जारी होंगे परिणाम :
NTPC भर्ती के CBT 1 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है। दरअसल विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके परिणाम इस महीने के आखिर तक या अगले महीने की शुरुआत में घोषित किए जा सकते हैं। परिणामों की घोषणा होने के बाद अभ्यर्थी उसे RRB की आधिकारिक वेबसाइट या अपने जोन की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर तथा अन्य डिटेल्स की सहायता से देख सकते हैं। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गई है, इसलिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
नौकरी पाने के लिए अभी और 3 टेस्ट को करना होगा पास :
NTPC श्रेणी के इन रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन 4 चरण के टेस्ट्स के बाद किया जाना है। इसलिए जो अभ्यर्थी पहले चरण की लिखित परीक्षा में सफल हो जाएंगे, उन्हें भी अभी और 3 चरण के टेस्ट्स में हिस्सा लेना होगा। CBT 1 में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को CBT 2 में हिस्सा लेना होगा और जो अभ्यर्थी CBT 2 में सफल होंगे, उन्हें पदों की जरूरत के हिसाब से टाइपिंग स्किल टेस्ट या कंप्यूटर-आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट में हिस्सा लेना होगा। इस चरण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को आखिर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट में हिस्सा लेना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें