RSMSSB APRO Recruitment 2021 : राजस्थान सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी
RSMSSB APRO Online Application 2021 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सहायक जनसंपर्क अधिकारी (एपीआरओ) भर्ती परीक्षा 2021 का पाठ्यक्रम जार कर दिया है। राजस्थान एपीआरओ भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू ही हुई है। ऐसे में समयपर परीक्षा पाठ्यक्रम जारी होने से परीक्षा की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों को काफी सहूलियत होगी। आरएसएमएसएसबी एपीआरओ भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थी एपीआरओ परीक्षा पाठ्यक्रम कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
एपीआरओ परीक्षा पाठ्यक्रम की खास बातें-
पूरा पेपर पांच भागों (A, B, C, D और E) में बंटा होगा। सभी भागों में कुल प्रश्न 120 होंगे। इस पेपर को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) टाइप के होंगे। सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे। इस परीक्षा प्रश्नपत्र 100 अंकों का होगा। राजस्थान एपीआरओ भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का नियम भी लागू होगा। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 अंक काटा जाएगा। आगे देखिए पूरा पाठ़्यक्रम
APRO Exam Syllabus 2021 Notice
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती के तहत कुल 76 पदों पर योगय अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थी इन पदों के लिए sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है। ये सभी भर्तियां गैर अनुसूचित क्षेत्रों के लिए होनी हैं।
योग्यता:किसी भी विषय में ग्रेजुएशन एवं किसी प्रतिष्ठित समाचार पत्र कार्यालय में या राज्य सरकार या भारत सरकार के जन संपर्क विभाग में पत्रकारिता का 3 साल का अनुभव।
वेतनमान - पे मैट्रिक्स लेवल-10
आवेदन शुल्क: सामान्य/राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग - 450 रुपये। अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें