Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 6 दिसंबर 2021

SSC CGL 2020 Tier-I Result: एसएससी कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के नतीजे घोषित, देखिए कट ऑफ मार्क्स

 


SSC CGL 2020 Tier-I Result: एसएससी कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के नतीजे घोषित, देखिए कट ऑफ मार्क्स

SSC CGL 2020 Tier-I Result: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल 2020 (SSC CGL 2020) टीयर-1 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। एसएससी सीएजीएल परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त से 24 अगस्त 2021 तक किया गया था। एसएससी सीजीएल परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट और कट ऑफ मार्क्स चेक कर सकते हैं। सीजीएल रिजल्ट यहां दिए डायरेक्ट लिंक को क्लिक कर भी देखा जा सकता है।

 

SSC CGL 2020 Tier-I Result Link

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एसएससी सीजीएल टीयर-1 की परीक्षा अगस्त 2021 में कम्प्यूटर आधारित (CBT) मोड से किया गया था। सीजीएल टीयर-1 परीक्षा के मार्क्स स्कोर के आधार कैटगरी वाइज शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को टीयर-II परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

देखिए सीजीएल 2020 के कट ऑफ मार्क्स {General Studies (Finance & Accounts)}:

कैटगरी---कट ऑफ----अभ्यर्थियों की संख्या

एससी - 145.28912-------970

एसटी - 140.97604-------465

ओबीसी - 161.36748-------1784

ईडब्ल्यूएस - 164.00018-------728

यूआर - 167.45963-------1228*

ओएच - 135.76854-------102

एचएच - 109.04331-------101

अन्य -PWD - 95.12633-------51

कुल - 5429

इस परीक्षा के लिए 19,93,680 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। मध्य क्षेत्रीय कार्यालय के 465430 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। एसएससी सीजीएल 2020 के जरिए 7320 रिक्तियों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में रिक्त पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें