UP Police 2021: जानिए किस तारीख से कराई जाएगी यूपी पुलिस के जवानों की शारीरिक दक्षता परीक्षा, क्या है लेटेस्ट अपडेट
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 1608 उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस, प्लाटून कमांडर और पीएसी के पदों पर पदोन्नति हेतु ज्येष्ठता के आधार पर कराई जाने वाली पात्र कर्मियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया है। भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किए नोटिस के मुताबिक, दक्षता परीक्षा के लिए इन अभ्यर्थियों को 27 से 31 दिसंबर तक बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 3.2 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
इस परीक्षा में शामिल न होने या बोर्ड के जरिए तय किए गए मानक को पूरा न कर पाने वाले अभ्यर्थियों को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। कैंडिडेट्स अपना प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड पर ही परीक्षा की तिथि, समय और केंद्र का नाम दर्ज होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अर्ह अभ्यर्थियों की सूची पीएसी की वाहिनियों को भेज दी गई है। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं।
9,534 पदों के लिए हुई परीक्षा की कब जारी होगी आन्सर-की
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से यूपी एसआई समेत कई अन्य पदों पर आयोजित की जाने वाली भर्ती की लिखित परीक्षा (CBT) की आंसर-की जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। इस संबंध में बोर्ड अपनी वेबसाइट पर एक ऑफिशियल नोटिस भी जारी कर चुका है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इस सप्ताह के अंत तक 9,534 पदों के लिए विभिन्न चरणों में कराए गए एग्जाम की उत्तरकुंजी जारी कर दी जाएगी, जिसे अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे।
लिखित परीक्षा के बाद अभी बाकी हैं इतने चरण
यूपी पुलिस में एसआई समेत कई अन्य पदों पर होने वाली भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 2 दिसंबर तक पूरी कराई जा चुकी है। इस एग्जाम में सफल होने के बाद अब उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा को पास करना होगा, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें