Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 12 दिसंबर 2021

दिल्ली नर्सरी एडमिशन : दो लाख सीटों पर प्रवेश को लेकर दौड़, सिर्फ 27 फीसदी स्कूलों ने ही मापदंड जारी किए



 दिल्ली नर्सरी एडमिशन : दो लाख सीटों पर प्रवेश को लेकर दौड़, सिर्फ 27 फीसदी स्कूलों ने ही मापदंड जारी किए

Nursery admission : दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के नर्सरी से लेकर पहली कक्षा के दाखिले को लेकर दौड़ शुरू हो गई है। अभी तक लगभग 473 स्कूलों (27.35 फीसदी) ने ही इस संबंध में मापदंड अपलोड किए हैं। 1256 स्कूलों ने अभी तक दाखिला संबंधी मापदंड अपलोड करने को लेकर जानकारी नहीं दी। निर्देश के अनुसार स्कूलों के पास दाखिला संबंधी मापदंड अपलोड करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर है। जबकि शिक्षा निदेशालय ने पिछले माह नवंबर महीने की 30 तारीख को दाखिला के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे।

जीपीएस का ब्यौरा मांगा : शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2022-2023 की ईडब्ल्यूएस, डीजी और दिव्यांग श्रेणी की सीटों पर ऑनलाइन दाखिला को लेकर प्रक्रिया तैयार की जा रही है। निजी स्कूलों से जीपीएस की जानकारी मांगी गई है। दाखिला संबंधी प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर यह कदम उठाया गया है।

दो लाख सीटों पर प्रवेश को लेकर दौड़

शनिवार शाम तक पश्चिमी बी दिल्ली जिला में सबसे अधिक 107 स्कूलों ने मापदंड को लेकर निदेशालय की वेबसाइट पर जानकारी दी है। जबकि सबसे कम नई दिल्ली और मध्य दिल्ली के पांच-पांच स्कूलों ने मापदंड साझा किए। एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के संस्थापक सुमित वोहरा ने बताया कि 15 दिसंबर से दिल्ली में नर्सरी की सामान्य वर्ग की लगभग सवा लाख सीटों को लेकर दाखिला की दौड़ शुरू हो जाएगी। जिन स्कूलों ने दाखिला संबंधी मापदंड अपलोड किए है उनमें कुछ ने प्रतिबंधित मापदंड को भी शामिल किया है। जिन पर कार्रवाई की आवश्यकता है। स्कूल दाखिला के समय मनमानी पर उतर आते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें