Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 12 दिसंबर 2021

गुडन्यूज: अब आपको घर बैठे केवल 700 रुपए में मिलेगी स्कूल ड्रेस, इस कंपनी से करें ऑनलाइन ऑर्डर



 गुडन्यूज: अब आपको घर बैठे केवल 700 रुपए में मिलेगी स्कूल ड्रेस, इस कंपनी से करें ऑनलाइन ऑर्डर

सूबे में सरकारी प्राथमिक और जूनियर स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें अब ड्रेस के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। कुशीनगर की कंपनी 700 रुपये में बच्चों के घर तक स्कूल ड्रेस पहुंचा रही है। कंपनी उन्हें दो सेट स्कूल ड्रेस और एक स्वेटर देगी। इसकी पहल की है कुशीनगर की रंगोली टेक्सटाइल ने। प्रदेश के किसी भी हिस्से में मौजूद छात्र के परिजन ऑनलाइन आर्डर कर ड्रेस मंगा सकते हैं। कंपनी ने ड्रेस भेजने के लिए डाक विभाग से करार किया है।

अभिभावक के खाते में आए हैं 1100 रुपये

शासन ने इस बार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की ड्रेस के लिए रकम उनके परिजनों के खातों में भेज दी है। शासन ने प्रति छात्र 1100 रुपए परिजनों के खाते में भेजे हैं। शासन ने दो सेट ड्रेस के लिए 600 रुपए, एक स्वेटर के लिए 200 रुपए, एक सेट जूते के लिए 100 रुपए, दो सेट मोजे के लिए 50 रुपए और एक बैग के लिए 150 रुपए का रेट तय किया है। 

ज्यादातर परिजनों ने नहीं खरीदी है ड्रेस 

बताया जाता है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चों के परिजनों ने ड्रेस नहीं खरीदी है। परिजनों का कहना है कि सरकार द्वारा दी गई रकम नाकाफी है। दुकानों पर दो सेट ड्रेस की कीमत 800 रुपए ले रहे हैं। वहीं 300 रुपये से कम में कोई स्वेटर भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में जूता, मोजा और बैग कहां से लें। 

लागत मूल्य पर ही कपड़े पहुंचा रही है कंपनी

रंगोली टेक्सटाइल की संचालक मधु अग्रवाल ने बताया कि अभिभावकों की समस्या को देखते हुए ही यह पहल की गई है। इस अभियान में डाक विभाग की मदद ली जा रही है। 700 रुपए में दो सेट ड्रेस और एक स्वेटर अभिभावकों को दिया जाएगा। ड्रेस के कपड़े की गुणवत्ता को प्रदेश सरकार के मानक पर रखा गया है। यह कपड़ा बकायदे पैक हो कर बच्चों के दिए पते पर डाक विभाग के जरिए भेजा जाएगा। इसके भेजने का खर्च कंपनी वहन करेगी। कपड़ों को लागत मूल्य पर ही दिया जा रहा है।

प्रदेश में कहीं से भी कर सकते हैं आर्डर 

संचालक ने बताया कि अभियान को ड्रेस ऑन होम डिलीवरी नाम दिया गया है। प्रदेश में कहीं से भी छात्र या परिजन ऑर्डर दे सकते हैं। यह आर्डर ऑनलाइन भेजा जाएगा। छात्र फर्म को 9305558808 नंबर पर फोन-पे या गूगल-पे द्वारा रकम की भुगतान करेंगे। इसके स्क्रीनशॉट के साथ ही बच्चे की माप और पता को पिन कोड सहित भेजेंगे। ग्रामीण इसे नजदीकी सहज जनसेवा केंद्र से भी कर सकते हैं। उन्हें ड्रेस डाक से भेज दी जाएगी।

सबसे सस्ती पीपीई किट बनाने का मिल चुका है अवार्ड

कोरोना के संक्रमण बढ़ने के दौरान रंगोली टेक्सटाइल्स चर्चा में आई थी। जिस समय स्वास्थ्य विभाग 1500 से 2000 रुपए में पीपीई किट खरीद रहा था। उस समय संस्था ने सिर्फ 95 रुपए में पीपीई किट को मुहैया कराया था। यह देश में सबसे सस्ती पीपीई किट मानी गयी थी। इसके लिए कंपनी को सम्मानित भी किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें