UP Police SI Recruitment 2021: क्या 9,534 पदों पर हो रही भर्ती में प्लाटून कमांडर पोस्ट पर चयनित उम्मीदवारों को भी SI के बराबर मिलेगा वेतन
इस अधिसूचना के मुताबिक, प्रत्येक पाली के प्रश्नपत्रों की उत्तर कुंजी शीघ्र ही बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। इसके बाद अगर किसी अभ्यर्थी को प्रश्नपत्र में पूछे गए किसी भी सवाल को लेकर कोई आपत्ति होती है तो उसे अपनी आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा। इस भर्ती में कुल 9,534 पद शामिल हैं, जिसमें 9,027 पद सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस (SI), 484 पद प्लाटून कमांडर और 23 पद पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के हैं।
इस लिखित परीक्षा के पूरे होने के बाद कई प्रतियोगी उम्मीदवारों के मन लगातार यह सवाल देखा जा रहा है कि जिन अभ्यर्थियों को प्लाटून कमांडर के लिए चयनित किया जाएगा। क्या उन्हें भी यूपीएसआई के समान वेतन दिया जाएगा या नहीं। इसी संशय को दूर करने के लिए इस आर्टिकल में विस्तार से पूरी जानकारी साझा की गई है। इसके अलावा इस बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
क्या SI के बराबर दी जाती है प्लाटून कमांडर को सैलरी
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के जरिए 9,534 पदों की भर्ती के लिए जारी किए जाने वाले नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सबइंस्पेक्टर नागरिक पुलिस,प्लाटून कमांडर और पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान एकसमान रखा गया है। यानी सभी पदों के लिए अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों का ग्रेड-पे-4,200 व पे-बैंड-9,300-34,800 होगा। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा लागू अन्य सभी सुविधाओं का भी समान लाभ दिया जाता है।
लिखित परीक्षा के बाद अभी कितने चरण हैं बाकी
यूपी पुलिस में एसआई समेत कई अन्य पदों पर होने वाली भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 2 दिसंबर तक पूरी कराई जा चुकी है। इस एग्जाम में सफल होने के बाद अब उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा को पास करना होगा, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें