Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 3 जनवरी 2022

फूटा गुस्सा : दरोगा भती 2021 की जांच के लिए सड़क पर उतरे अभ्यर्थी


 

फूटा गुस्सा : दरोगा भती 2021 की जांच के लिए सड़क पर उतरे अभ्यर्थी

दरोगा भर्ती-2021 में धांधली का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग को लेकर रविवार को प्रतियोगी छात्र सड़क पर उतर आए। अभ्यर्थियों ने बालसन चौराहे पर घंटों प्रदर्शन किया और मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन भी प्रेषित किया। निर्णय लिया कि इस मुद्दे पर सोमवार से प्रदेशव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।

युवा मंच के बैनर तले बालसन चौराहे पर जुटे प्रतियोगी छात्रों ने आरोप लगाया कि दरोगा भर्ती-2021 की ऑनलाइन परीक्षा में व्यापक पैमाने पर धांधली हुई। इसकी समयबद्ध सीबीआई जांच होनी चाहिए और जांच में धांधली की पुष्टि होने पर पुनर्परीक्षा कराए जाने के साथ भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों एवं अन्य लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। प्रतियोगी छात्रों ने कहा कि प्रदेश में नकल माफियाओं पर कोई अंकुश नहीं है और इसी वजह से ज्यादातर भर्ती परीक्षाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जा रहीं हैं।

प्रतियोगियों ने दावा किया कि हजारों अभ्यर्थियों ने 160 प्रश्नों में 140 से अधिक प्रश्नों को सही जवाब दिया, जबकि प्रश्नों के स्तर को देखते हुए ऐसा मुमकिन नहीं है। ऐसे तमाम अभ्यथ हैं, जिनके शैक्षणिक रिकार्ड से लेकर अन्य परीक्षाओं में बेहद औसत दर्जे के अंक हैं, लेकिन इस परीक्षा में वे शीर्ष पर हैं।  इतने गंभीर आरोपों की सरकार अथवा पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड ने कोई जांच नहीं कराई और न ही इन गंभीर आरोपों का खंडन किया।

ऐसे में परीक्षा संस्था और पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड की भूमिका ही कटघरे में है। निर्णय लिया गया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी पात्र अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने की जंग जारी रहेगी। प्रदर्शन में पंकज पांडेय, करन सिंह परिहार, चंद्रशेखर अधिकारी, अमित द्विवेदी, नितेश सिंह, संजय सिंह, राहुल यादव, अभिषेक सिंह, नीरज यादव, राज शुक्ला आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें