21 January 2022 Current Affairs in Hindi for SSC, UPSC, UPSSSC, RRB, UPPSC, BPSC, MPPSC
Q. हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने सुगंधित पौधों की खेती पर जागरूकता के उद्देश्य से एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है ?
Ans – जम्मू – कश्मीर
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ( WEF )” के दावोस एजेंडा में अपना “स्टेट ऑफ द वर्ल्ड” विशेष संबोधन दिया। WEF का मुख्यालय कहां स्थित है ?
Ans – जिनेवा, स्विट्जरलैंड
Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ( NCSK ) के कार्यकाल को 31 मार्च 2022 से कितने साल बढ़ाने की मंजूरी दी है ?
Ans – 3 वर्ष
- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ( NCST ) का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है ? – अनुच्छेद 338A
- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ( NCSC ) का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है ? – अनुच्छेद 338
- भारत निर्वाचन आयोग का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है ? – अनुच्छेद 324
- वित्त आयोग का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है ? – अनुच्छेद 280
Q. हाल ही में राष्ट्रीय कला उत्सव 2021 का आयोजन किया गया है। इस उत्सव की शुरुआत किस वर्ष से हुई है ?
Ans – वर्ष 2015
Q. हाल ही में कहां पहली बार यातायात के लिए इनफिनिटी ब्रिज खोला गया है ?
Ans – दुबई
Q. हाल ही में इंडोनेशिया की संसद ने अपनी राजधानी को स्थानांतरित करने की मंजूरी दी है। इसकी नई राजधानी क्या होगी ?
Ans – नूसंतारा
Q. हाल ही में NDRF ने अपना 17वाँ स्थापना दिवस कब मनाया है ?
Ans – 19 जनवरी
Q. हाल ही में डेनिस एलिपोव को किस देश ने भारत में अपना राजदूत नियुक्त किया है ?
Ans – रूस
Q. हाल ही में कौन सी कंपनी UPI Auto Pay शुरु करने वाली पहली दूरसंचार कंपनी बनी है ?
Ans – रिलायंस जियो
Q. हाल ही में किस बल ने अपना 17वाँ स्थापना दिवस मनाया है ?
Ans – NDRF
NDRF की स्थापना 2005 के अधिनियम से 19 जनवरी 2006 को हुआ था।
Q. हाल ही में नारायण देवनाथ का निधन हुआ है, वे कौन थे ?
Ans – लेखक
Q. हाल ही में किसने यूरोपीय संघ की संसद की अध्यक्षता संभाली है ?
Ans – रोबर्टा मेटसोला
Q. माना उरू माना बाड़ी कार्यक्रम किस राज्य से संबंधित है ?
Ans – तेलंगाना
- तेलंगाना की स्थापना 2 जून 2014 को हुआ था।
- हुसैन सागर – तेलंगाना
- चार मीनार – हैदराबाद
- अमरावाद टाइगर रिजर्व – तेलंगाना
- मृगवाणी राष्ट्रीय उद्यान – तेलंगाना
Q. हाल ही में 2021 के लिए फीफा का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी किसे चुना गया है ?
Ans – रॉबर्ट लेवांडोवस्की ( पोलैंड )
Q. हाल ही में 2021 के लिए फीफा का सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी किसे चुना गया है ?
Ans – एलेक्सिया पुटेलस ( स्पेन )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें