Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

21 January 2022 Current Affairs in Hindi for SSC, UPSC, UPSSSC, RRB, UPPSC, BPSC, MPPSC


21 January 2022 Current Affairs in Hindi for SSC, UPSC, UPSSSC, RRB, UPPSC, BPSC, MPPSC

Q. हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने सुगंधित पौधों की खेती पर जागरूकता के उद्देश्य से एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है ?

Ans – जम्मू – कश्मीर

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ( WEF )” के दावोस एजेंडा में अपना “स्टेट ऑफ द वर्ल्ड” विशेष संबोधन दिया। WEF का मुख्यालय कहां स्थित है ?

Ans – जिनेवा, स्विट्जरलैंड

Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ( NCSK ) के कार्यकाल को 31 मार्च 2022 से कितने साल बढ़ाने की मंजूरी दी है ?

Ans – 3 वर्ष

  • राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ( NCST ) का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है ? – अनुच्छेद 338A
  • राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ( NCSC ) का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है ? – अनुच्छेद 338
  • भारत निर्वाचन आयोग का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है ? – अनुच्छेद 324
  • वित्त आयोग का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है ? – अनुच्छेद 280

Q. हाल ही में राष्ट्रीय कला उत्सव 2021 का आयोजन किया गया है। इस उत्सव की शुरुआत किस वर्ष से हुई है ?

Ans – वर्ष 2015

Q. हाल ही में कहां पहली बार यातायात के लिए इनफिनिटी ब्रिज खोला गया है ?

Ans – दुबई

Q. हाल ही में इंडोनेशिया की संसद ने अपनी राजधानी को स्थानांतरित करने की मंजूरी दी है। इसकी नई राजधानी क्या होगी ?

Ans – नूसंतारा

Q. हाल ही में NDRF ने अपना 17वाँ स्थापना दिवस कब मनाया है ?

Ans – 19 जनवरी

Q. हाल ही में डेनिस एलिपोव को किस देश ने भारत में अपना राजदूत नियुक्त किया है ?

Ans – रूस

Q. हाल ही में कौन सी कंपनी UPI Auto Pay शुरु करने वाली पहली दूरसंचार कंपनी बनी है ?

Ans – रिलायंस जियो

Q. हाल ही में किस बल ने अपना 17वाँ स्थापना दिवस मनाया है ?

Ans – NDRF

 NDRF की स्थापना 2005 के अधिनियम से 19 जनवरी 2006 को हुआ था।

Q. हाल ही में नारायण देवनाथ का निधन हुआ है, वे कौन थे ?

Ans – लेखक

Q. हाल ही में किसने यूरोपीय संघ की संसद की अध्यक्षता संभाली है ?

Ans – रोबर्टा मेटसोला

Q. माना उरू माना बाड़ी कार्यक्रम किस राज्य से संबंधित है ?

Ans – तेलंगाना

  •  तेलंगाना की स्थापना 2 जून 2014 को हुआ था।
  •  हुसैन सागर – तेलंगाना
  • चार मीनार – हैदराबाद
  • अमरावाद टाइगर रिजर्व – तेलंगाना
  • मृगवाणी राष्ट्रीय उद्यान – तेलंगाना

Q. हाल ही में 2021 के लिए फीफा का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी किसे चुना गया है ?

Ans – रॉबर्ट लेवांडोवस्की ( पोलैंड )

Q. हाल ही में 2021 के लिए फीफा का सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी किसे चुना गया है ?

Ans – एलेक्सिया पुटेलस ( स्पेन )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें