यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 : 25 मिनट में लगानी होगी 4.8 किमी दौड़, 5 सेमी फुलाना होगा सीना
UP Police Constable Vacancy 2022 : यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) बहुत जल्द सिविल पुलिस एवं पीएसी में कांस्टेबल के 26210 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। ये भर्ती चार साल बाद निकल रही है, इसलिए इसमें कड़ा कंपीटिशन होने वाला है। इससे पहले 2018 में यूपी पुलिस में सिपाही के 49,568 पदों पर भर्ती निकली थी जिसका फाइनल रिजल्ट 2020 में जारी किया गया था।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस बार भर्ती के लिए 20 लाख आवेदन आने का अनुमान लगाया है। इस हिसाब से माना जा सकता है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में एक पद के लिए 76 दावेदार होंगे। ऐसे में चयन आसान नहीं होगा। जाहिर है कि उम्मीदवारों को अभी से लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
काफी हद तक पीईटी पीएसटी के नियम पिछली बार निकली 49568 पदों पर भर्ती के समान ही होंगे। इसलिए उम्मीदवारों को शारीरिक मानक के नियम भी देख लेने चाहिए। इस बार माना जा सकता है कि पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी।
शारीरिक मानक
पुरुषों के लिए
- सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 79 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 84 सेमी हो।
- एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 77 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 82 सेमी हो।
महिलाओं के लिए
- सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152 सेमी. होनी चाहिए। - एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 147 सेमी. होनी चाहिए।
- वजन कम से कम 40 किलोग्राम हो
- फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर निकाली जाएगी। इस भर्ती में कोई इंटरव्यू नहीं होगा।
- पिछली बार लिखित परीक्षा 300 अंकों की थी जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि, तार्किक क्षमता के प्रश्न थे। नेगेटिव मार्किंग भी थी।
आयु संबंधी योग्यता - 18 वर्ष से 22 वर्ष।
- एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड से होगी। यानी परीक्षा कंप्यूटर मोड (सीबीटी) टाइप नहीं होगी। ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे और ओएमआर शीट पर गोलों को भरना होगा।
- पिछले वर्ष के नोटिफिकेशन के माना जा सकता है कि इन पदों कि लिए 12वीं पास (इंटर पास) की योग्यता मांगी जाएगी।
- यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड एग्जाम एजेंसी से 5000 प्रश्नों का क्वेश्चन बैंक तैयार करवाएगा। इस प्रश्न बैंक में से फाइनल प्रश्न पत्र सेट किया जाएगा।
- नोटिफकेशन में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने बताया है कि टेंडर डालने वाली कंपनी में क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए। उसके कितने कर्मचारी होने चाहिए और उसका टर्नओवर कितना होना चाहिए। टेंडर में कंपनियों को शारीरिक मौपतौल (पीएसटी) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन स्टेज के लिए 85 हजार अनुमानित उम्मीदवारों बताए गए हैं।
- परीक्षा में जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, साइंस, न्यूमेरिकल, मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड/आईक्यू और रीजनिंग एबिलिटी विषयों से प्रश्न आएंगे जो ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। लिखित परीक्षा सीसीटीवी में होगी और इसकी वीडियो कवरेज भी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें