Q. 19 जनवरी को किस राज्य में कोकबोरोक दिवस मनाया गया है ?
Ans – त्रिपुरा
Q. हाल ही में महाराजा वीर विक्रमसिंह एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
Ans – अगरतल्ला, त्रिपुरा
Q. 23 जनवरी 2022 को व्यक्तिगत श्रेणी में सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2022 किसे दिया गया है ?
Ans – प्रोफेसर विनोद शर्मा
Q. सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार श्रेणी में किस राज्य की आपदा प्रबंधन संस्थान को दिया गया है ?
Ans – गुजरात
- 56 वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ? – नीलमणि फूफन
 - 57वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ? – दामोदर मोजा
 
Q. 21 जनवरी 2022 को किसने ‘बैंकिंग ऑन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है ?
Ans – नीति आयोग, रॉकी माउंटेन इंस्टिट्यूट और RMI इंडिया ने
- बहुआयामी गरीबी सूचकांक किसके द्वारा जारी किया गया ? – नीति आयोग
 - भारत में ‘वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट’ कौन जारी करता है ? – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
 - फेम योजना का संबंध किससे है ? – इलेक्ट्रिक व्हीकल्स
 
- संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ( UNDP ) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? – न्यूयॉर्क ( अमेरिका )
 - मानव विकास सूचकांक कौन जारी करता है ? – UNDP
 - मानव विकास सूचकांक के कितने आधार है ? – 3 ( साक्षरता, प्रति व्यक्ति आय और जीवन प्रत्याशा )
 - संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( UNEP ) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? – नैरोबी ( केन्या )
 
- वरुण युद्दभ्यास, भारत और किस देश के मध्य का युद्धाभ्यास है ? – फ्रांस
 - मालाबार और क्वेड में कौन-कौन से देश शामिल है ? – 4 देश ( भारत, जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया )
 - एकवुरिन युद्धाभ्यास किन दो देशों के मध्य होता है ? – भारत और मालदीव
 - काजिंद युद्धाभ्यास किन दो देशो के मध्य का युद्धाभ्यास है ? – भारत और कजाकिस्तान
 
- हरिपुरा अधिवेशन कब हुआ ? – 1938
 - त्रिपुरा अधिवेशन में सुभाषचंद्र बोस के इस्तीफा देने के बाद किसे अध्यक्ष चुना गया ? – डॉ. राजेंद्र प्रसाद
 - द फॉरवर्ड ब्लॉक संस्था की स्थापना कब और किसने की ? – 1939 में सुभाष चन्द्र बोस ने
 - इंडियन स्ट्रगल पुस्तक के लेखक कौन है ? – सुभाषचन्द्र बोस
 - सुभाष चन्द्र बोस एयरपोर्ट कहाँ स्थित है ? – कोलकाता
 - किस ट्रेन का नया नाम नेताजी एक्सप्रेस हो गया है ? – हावड़ा कालका एक्सप्रेस
 - आजाद हिन्द फ़ौज के खिलाफ कौन सा मुक़दमा चलाया गया था ? – लाल किला मुकदमा
 - आजाद हिन्द फ़ौज की स्थापना किसने की ? – कैप्टन मोहन सिंह
 
- क्यूबा और मैक्सिको को कौन-सा चैनल अलग करता है ? – युकाटन चैनल
 - न्यू डेवलपमेंट बैंक का 9वाँ सदस्य देश कौन-सा बना है ? – मिस्र
 
- स्टेच्यू ऑफ यूनिटी कहाँ स्थित है ? – गुजरात
 - स्टेच्यू ऑफ पीस कहाँ स्थित है ? – पाली, राजस्थान
 
- हाल ही में मिस यूनिवर्स की कौन सी प्रतियोगिता हरनाज संधू ने जीती है ? – 70वीं
 - 93वें ऑस्कर अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड किसे दिया गया है ? – नोमेडलैंड
 - राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ? – 13 फरवरी
 
दैनिक समसामयिकी
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मनाया गया पराक्रम दिवस
 - प्रधानमंत्री मोदी 5 फरवरी को हैदराबाद में करेंगे “स्टेच्यू ऑफ इकवैलिटी” का अनावरण
 - सुष्मिता सेन को “आर्या 2” के लिए मिला इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ वर्किंग वुमन अवार्ड
 - त्रिपुरा में मनाया गया 44वाँ कोकबोरोक दिवस
 - प्रोफेसर विनोद शर्मा को व्यक्तिगत श्रेणी में दिया गया सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2022
 - नीति आयोग, रॉकी माउंटेन इंस्टीट्यूट और RMI इंडिया ने बैंकिंग ऑन इलेक्ट्रिक व्हीकल इन इंडिया रिपोर्ट की जारी
 - अभिनेत्री प्राजक्ता कोली बनीं UNDP इंडिया की पहली “युवा जलवायु चैंपियन”
 - भारत और जापान ने बंगाल की खाड़ी में “समुद्री साझेदारी अभ्यास” का किया आयोजन
 - बेल्जियम की जारा रदरफोर्ड विश्व में अकेले उड़ान भरने वाली सबसे कम उम्र की महिला बनी
 - मिया अमोर मोटले ने दूसरी बार बारबाडोस के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली
 - वैज्ञानिकों ने, वर्षा मेढ़क की नई प्रजाति का नाम स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग के नाम पर रखा
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें