Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 24 जनवरी 2022

Weekly Current Affairs One-Liners in Hindi



Weekly Current Affairs One-Liners in Hindi

 Q. हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री तोशिकी कैफू का निधन हुआ है ?

Ans – जापान

Q. हाल ही में किस प्रद्योगिकी प्लेटफॉर्म ने “जागरूक वोटर अभियान” शुरू की है ?

Ans – Twitter 

Q. हाल ही में किसने कोविड-19 वैक्सीन पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है ?

Ans – डॉ. मनसुख मंडाविया

Q. हाल ही में प्रसिद्ध नर्तक पंडित बिरजू महाराज का निधन हो गया है। वो किस शास्त्रीय नृत्य से संबंधित थे ?

Ans – कत्थक नृत्य

Q. हाल ही में भारत और किस देश की नौसेना ने अरब सागर में ” PASSEX अभ्यास ” आयोजित किया है ?

Ans – रूस

Q. हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने अपना पहला पॉडकास्ट ‘ किस्सा खाकी का ‘ लॉन्च किया है ?

Ans – दिल्ली पुलिस

Q. हाल ही में एक महीने में 92.6 करोड़ से अधिक UPI लेनदेन करने वाला देश का पहला बैंक कौन बना है ?

Ans – Paytm Payment Bank

Q. हाल ही में Global Economic Prospects ( ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोस्पेक्टस ) रिपोर्ट किसने जारी की है ?

Ans – World Bank ( विश्व बैंक )

Q. हाल ही में भारतीय रेलवे ने ट्रेन गार्ड के पद के नाम को बदलकर क्या कर दिया है ?

Ans – ट्रेन मैनेजर

Q. हाल ही में 15-18 वर्ष के सभी बच्चों का टीकाकरण करने वाला देश का पहला केंद्रशासित प्रदेश कौन-सा बना है ?

Ans – लक्ष्यद्वीप

Q. अमेरिकी सिक्के पर दिखाई देने वाली पहली अश्वेत महिला कौन है ?

Ans – माया एंजेलों

Q.  हाल ही में किस राज्य ने ‘जगन्ना स्मार्ट टाउनशिप’ योजना लॉन्च किया है ? 

Ans – आंध्रप्रदेश 

Q. भारत में प्रतिवर्ष ‘सेना दिवस’ किस तिथी को मनाया जाता है ? 

Ans – 15 जनवरी 

Q. हाल ही में भारत के सबसे बुजुर्ग मादा भालू ‘गुलाबो’ का निधन कहाँ हुआ है ?

Ans – मध्य प्रदेश ( वन विहार राष्ट्रीय उद्यान )

Q. हाल ही में सुकुवां-धुकुवां बांध को इंटरनेशनल कमीशन ऑन इरिगेशन एंड ड्रेनेज ( ICID ) द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज इरिगेशन कैटेगरी में चुना गया है | यह बांध कहाँ स्थित है ?

Ans – झाँसी, उत्तर प्रदेश

Q. हाल ही में सारा गिल किस देश की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर बनी है ?

Ans – पाकिस्तान

Q. हाल में मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार टॉप अप्रूवल रेटिंग में शीर्ष पर कौन है ?

Ans – नरेंद्र मोदी

Q. जनवरी 2022 में किस देश ने महात्मा गांधी के नाम पर एक मेट्रो स्टेशन का नाम रखने की घोषणा की है ?

Ans – मॉरिशस

Q. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने किस वर्ड को वर्ष 2021 के लिए चिल्ड्रन वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया गया है ?

Ans – चिंता ( Anxiety )

Q. हाल ही में 2021 के लिए फीफा का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी किसे चुना गया है ?

Ans – रॉबर्ट लेवांडोवस्की ( पोलैंड )

Q. हाल ही में 2021 के लिए फीफा का सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी किसे चुना गया है ?

Ans – एलेक्सिया पुटेलस ( स्पेन )

Q. हाल ही में किसने यूरोपीय संघ की संसद की अध्यक्षता संभाली है ?

Ans – रोबर्टा मेटसोला

Q. हाल ही में कौन सी कंपनी UPI Auto Pay शुरु करने वाली पहली दूरसंचार कंपनी बनी है ?

Ans – रिलायंस जियो

Q. हाल ही में इंडोनेशिया की संसद ने अपनी राजधानी को स्थानांतरित करने की मंजूरी दी है। इसकी नई राजधानी क्या होगी ?

Ans – नूसंतारा

Q. हाल ही में 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता किसने जीती है ?

Ans – हरनाज संधू

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें