26 January 2022 Current Affairs in Hindi for SSC, UPSC, UPSSSC, RRB, UPPSC, BPSC, MPPSC
Q. हाल ही में मेटावर्स में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय गायक कौन है?
Ans – पंजाबी गायक दलेर मेहंदी
- पंजाबी गायक दलेर मेहंदी ने एक खास प्रस्तुति के साथ इतिहास रच दिया है. दरअसल, मेहंदी तकनीक की नई खोज ‘मेटावर्स’ में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय गायक बन गए हैं
- हालांकि, इससे पहले ट्रैविस स्कॉट, जस्टिन बीबर जैसी कई अंतरराष्ट्रीय मेटावर्स में परफॉर्म कर चुकी हैं.
- आधुनिक दुनिया को हर रोज बेहतर बना रही तकनीक में लगातार नए शब्द शामिल होते जा रहे हैं. इन्हीं में एक मेटावर्स भी है. हालांकि, तकनीक के प्रति उत्सुकता रखने वाले और जानकारों के लिए शायद मेटावर्स नया न हो, लेकिन आम भारतीयों के बीच इसपर लगातार चर्चाएं जारी हैं
- खास बात है कि भारत में मेटावर्स का विस्तार होता जा रहा है. कई मेटावर्स स्टार्टअप देश में आ रहे हैं. भारत के बड़े म्यूजिक लेबल में से एक टी-सीरीज ने भी हंगामा टीवी के साथ मिलकर मेटावर्स में एंट्री की घोषणा कर दी है. इससे पहले तमिलनाडु में एक जोड़े ने मेटावर्स में अपनी शादी का आयोजन किया. यहां दूल्हा और दुल्हन के अलावा मेहमान भी अवतार के रूप में शामिल हुए थे.
Q. हाल ही में ‘द एजल्स ऑफ कैलाश’ नामक नई पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans – शुबीरा प्रसाद
Q. हाल ही में राजकोट के अंडर ब्रिज का नाम किसके नाम पर रखा गया है ?
Ans – जनरल बिपिन रावत
Q. हाल ही में किस राज्य ने 25 जनवरी को अपना राज्य स्थापना दिवस के रूप में मनाया है ?
Ans – हिमाचल प्रदेश
Q. हाल ही में कितने कर्मचारियों को राष्ट्रपति के अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया है ?
Ans – 42
Q. हाल ही में लखनऊ आईपीएल टीम ने अपना अधिकारिक नाम क्या घोषित किया है ?
Ans – लखनऊ सुपर जॉइंट्स
Q. हाल ही में BSF ने ‘सर्द हवा ओपरेशन’ कहाँ शुरू किया है ?
Ans – राजस्थान
Q. 23 जनवरी 2022 को किस भारतीय फिल्म ने 20वाँ ढाका अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एशियाई फिल्म प्रतियोगिता खंड में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है ?
Ans – कुझंगल
Q. 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसे दिया गया ?
Ans- कंगना रनौत
Q. मिताली एक्सप्रेस किन दो देशों के मध्य संचालित होती है ?
Ans – भारत और बांग्लादेश
Q. 21 जनवरी 2022 को केंद्र सरकार ने कोयला क्षेत्र से संबंधित मुख्य प्रदर्शन संकेतक ( KPI ) साझा करने के लिए कौन-सा पोर्टल शुरू किया है ?
Ans – कोयला दर्पण
- कोयले की सबसे अच्छी किस्म कौन-सी है ? – एंथ्रेसाईट
- भारत में सर्वाधिक मात्रा में कौन-सा कोयला पाया जाता है ? – बिटुमिनस
- बोकारो कहाँ स्थित है ? – झारखंड
- कोयले की खान से कौन-सी गैस निकलती है ? – मीथेन
Q. यूनेस्को में शामिल भारत की 39वीं धरोहर कौन-सी है ?
Ans – रामप्पा मंदिर ( तेलंगाना )
Q. यूनेस्को में शामिल भारत की 40वीं धरोहर कौन-सी है ?
Ans – धौलावीरा ( गुजरात )
Q. हाल ही में किसने 9वीं राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप किसने जीती है ?
Ans – लद्दाख
- लद्दाख का नया राजकीय पशु कौन-सा है ? – हिम तेंदुआ
- भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है ? – हेमिस राष्ट्रीय उद्यान ( लद्दाख )
Q. हाल ही में सेन्ट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टिट्यूट ने कोरोना के वायरस ओमिक्रोन का परिक्षण करने के लिए कौन सी स्वदेशी कीट विकसित की है ?
Ans – ओम
- सेन्ट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टिट्यूट कहाँ स्थित है ? – लखनऊ ( उत्तरप्रदेश )
- केंद्रीय औषधि अनुसंधान संसथान कहाँ स्थित है ? – लखनऊ ( उत्तरप्रदेश )
- राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसन्धान संगठन ( NEERI ) कहाँ स्थित है ? – नागपुर ( महाराष्ट्र )
Q. हाल ही में पंडित बिरजू महाराज का निधन हो गया है | इनका संबंध किस नृत्य से था ?
Ans – कत्थक शास्त्रीय नृत्य
Q. हाल ही में कौन-सा राज्य AVGC सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य बना है ?
Ans – कर्णाटक
- जोग जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ? – शरावती नदी ( कर्णाटक )
- यक्षगान का संबंध किस राज्य से है ? – कर्णाटक
- नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान का नया नाम क्या है ? – राजीव गाँधी राष्ट्रीय उद्यान
- भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ किसे कहा जाता है ? – स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी
Q. प्रतिवर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है | 2022 में कौन से नंबर का गणतंत्र दिवस मनाया गया ?
Ans – 73वाँ
- भारतीय संविधान कब बनकर तैयार हुआ था ? – 26 नवंबर 1949
- राष्ट्रीय ध्वज को कब स्वीकार किया गया ? – 22 जुलाई 1947
Q. हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय पर्यटन दिवस कब मनाया गया है ?
Ans – 25 जनवरी
दैनिक समसामयिकी
- 20वाँ ढाका अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में तमिल फिल्म कूझंगल ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है |
- 25 जनवरी को 11वें संस्करण का राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया |
- कोयला क्षेत्र के प्रदर्शन संकेतों को साझा करने के लिए सरकार ने “कोयला दर्पण” पोर्टल शुरू किया है |
- भारत ने मेघालय के लिविंग रूट ब्रिज के लिए यूनेस्को की विश्व धरोहर टैग की मांग की है |
- लद्दाख टीम ने 9वीं महिला राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022 जीती है |
- CDRI ने “OM” नामक ओमिक्रोन परिक्षण कीट का विकास किया है |
- प्रसिद्ध पुरातत्विद और पदम् भूषण से सम्मानित आर. नागास्वामी का निधन हुआ है |
- AVGC सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य कर्णाटक बना है |
- नाटो देशों ने भूमध्य सागर में नेपच्यून स्ट्राइक 2022 शुरू किया है |
- 26 जनवरी 2022 को देशभर में मनाया गया 73वाँ गणतंत्र दिवस और जनरल विपिन रावत को पद्मविभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया |
- तमिलनाडु के महेंद्रगिरी में इसरो ने गगनयान मानव अन्तरिक्ष मिशन के लिए “विकास” इंजन का सफल परिक्षण किया है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें