Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 26 जनवरी 2022

UP Lekhpal 2022: अगर इस तारीख तक नहीं धारित की है शैक्षणिक योग्यता तो रद्द हो जाएगा आपका आवेदन, जानें क्या है पूरी बात


 

UP Lekhpal 2022: अगर इस तारीख तक नहीं धारित की है शैक्षणिक योग्यता तो रद्द हो जाएगा आपका आवेदन, जानें क्या है पूरी बात

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा राज्य में आयोजित की जा रही लेखपाल भर्ती में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास इसके लिए आवेदन करने का आखिरी मौका है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी को समाप्त हो जाएगी। UPSSSC ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन पांच जनवरी को जारी किया था और आवेदन प्रक्रिया सात जनवरी से शुरू की थी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य में  लेखपाल के 8085 पदों को भरा जाना है। इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को ग्रेड पे 2000 और पे स्केल 5200 से 20,200 रुपये के हिसाब से सैलरी मिलेगी। 

इस तारीख तक नहीं धारित की है शैक्षणिक योग्यता तो रद्द हो जाएगा आवेदन :

UPSSSC द्वारा इस भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थियों का आवेदन की आखिरी तारीख तक शैक्षणिक योग्यता धारण करना आवश्यक है। इसलिए जो अभ्यर्थी 28 जनवरी तक शैक्षणिक योग्यता धारित नहीं करते हैं, उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का 12वीं या इसके समकक्ष किसी परीक्षा में उतीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही अभ्यर्थियों का प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में भी शामिल होना आवश्यक है। अभ्यर्थी इस संबंध में ज्यादा जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में देख सकते हैं।

इस पैटर्न पर होगी परीक्षा : 

राज्य में लेखपाल के 8085 पदों पर होने वाली भर्ती में अभ्यर्थियों से 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन 100 प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय मिलेगा और इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था भी लागू की जाएगी। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से हिंदी, सामान्य ज्ञान, मैथ्स तथा ग्राम समाज एवं विकास विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। गौरतलब है की लेखपाल की पिछली भर्तियों में 80 अंको की लिखित परीक्षा और 20 अंको के इंटरव्यू के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाता था। लेकिन, इस बार की भर्ती से इंटरव्यू को हटा दिया गया है और अब सिर्फ 100 अंको की लिखित परीक्षा के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें