Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 2 जनवरी 2022

नए साल पर तोहफा! 69000 शिक्षक भर्ती वाले परिषदीय शिक्षकों के वेतन भुगतान के आदेश

 


नए साल पर तोहफा! 69000 शिक्षक भर्ती वाले परिषदीय शिक्षकों के वेतन भुगतान के आदेश

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती की तीसरी सूची में चयनित जिले के 65 शिक्षकों को नए साल पर वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने शुक्रवार को खंड शिक्षाधिकारियों को आदेशित किया है कि जिन शिक्षकों के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, बीटीसी/बीएड और टीईटी/सीटीईटी का सत्यापन नहीं मिला है उन्हें 100 रुपये के शपथपत्र पर हलफनामा लेकर वेतन भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

तृतीय सूची में चयनित प्रदेशभर के 6696 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जून के अंतिम सप्ताह में सभी जिलों में कराई गई थी। प्रयागराज में 23 जुलाई को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया और नवंबर के मध्य में शिक्षकों का विद्यालयों में पदस्थापन आदेश भी जारी हो गया। उसके बाद से ये शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में सेवा दे रहे हैं। 

इन शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन नहीं होने के कारण वेतन नहीं मिल सका था। इससे पहले 69000 भर्ती के पिछले दो चरणों की भर्ती में लगभग 62000 शिक्षकों को शैक्षिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन बगैर शपथपत्र पर वेतन जारी कर दिया गया था। इसी आधार पर तीसरी सूची के अभ्यर्थी भी हलफनामा लेकर वेतन जारी करने की मांग कर रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें