IMA Dehradun: ग्रुप C के 188 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करना है आवेदन
IMA Dehradun Recruitment 2021: इंडियन मिलिट्री अकेडमी (IMA) देहरादून ने ऑफलाइन आवेदन मोड के माध्यम से विभिन्न ग्रुप C पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ग्रुप C के 188 पदों के लिए आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 4 जनवरी, 2022 है। IMA देहरादून भर्ती 2021 के लिए सभी उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर सख्ती से किया जाएगा।
एप्लीकेशन डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहां करें क्लिक
पदों की संख्या- 188
पदों के नाम
- कुक स्पेशल - 12
- कुक IT - 03
- एमटी ड्राइवर (साधारण ग्रेड) - 10
- बूट मेकर/रिपेयरर - 01
- एलडीसी - 03
- Masalchi - 02
- वेटर - 11
- Fatigueman - 21
- एमटीएस (सफाईवाला) - 26
- ग्राउंड्समैन - 46
- GC Orderly - 33
- एमटीएस (चौकीदार) - 04
- दूल्हा - 07
- बार्बर - 02
- इक्विपमेंट रिपेयरर - 01
- साइकिल रिपेयरर - 03
- एमटीएस (मैसेंजर) - 02
- लेबोरेटरी अटेंडेंट - 01
ऐसे होगा चयन
सभी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवारों को अपना आवेदन पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से नीचे दिए पते पर भेजना होगा।
- "Comdt, Indian Military Academy, Dehradun, Uttarakhand- 248007."
आवेदन फीस
जनरल उम्मीदवार को 50 रुपये आवेदन फीस देनी होगी, वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीएच और एक्स सर्विसमैन / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी सभी उम्मीदवारों को आवेदन फीस से छूट दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें