Allahabad University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कॉलेजों में समय पर सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा कराना चुनौती
Allahabad University Exams 2022: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने स्नातक (यूजी) एवं परास्नातक (पीजी) के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया टाल दी है। प्रवेश भवन और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सभी कार्यालय 21 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं।
विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में विषय सेमेस्टर (प्रथम सेमेस्टर छोड़कर) की परीक्षाएं 21 फरवरी से प्रस्तावित हैं। वार्षिक परीक्षा (प्रथम वर्ष को छोड़कर) 23 मार्च से संभावित हैं। जब विश्वविद्यालय बंद है तो ऐसे में तय समय पर परीक्षा कराना चुनौती होगी। वहीं, स्नातक प्रथम में अभी प्रवेश चल रहा है। पीजी में कुछ ही विभागों में प्रवेश शुरू हुआ है। इससे अगला सत्र भी प्रभावित होने की अशंका है।उधर, परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय खुलने के बाद परीक्षा समय से कराने का प्रयास किया जाएगा, ताकि सत्र न प्रभावित हो सके।
ऑनलाइन हो परीक्षा, जारी हो कार्यक्रम
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर छात्रनेता अजय यादव सम्राट के नेतृत्व में सोमवार को भी अनशन जारी रहा। अनशनकारियों ने पीजी सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी किए जाने की मांग की। छात्र नेता हरेंद्र यादव ने कहा कि फरवरी में पीजी विषय सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी हैं, लेकिन अभी तक टाइम टेबल जारी न होने से अभ्यार्थियों के बीच ऊहापोह की स्थिति है। छात्र नेता नवनीत ने कहा कि कक्षाएं ऑनलाइन चलाई जा रही हैं तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही होनी चाहिए।
परीक्षा किस माध्यम से होगी, लिखी चिट्ठी
एनएसयूआई के कार्यकारी अध्यक्ष वैभव सिंह ने कुलपति व परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखकर आगामी सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं के माध्यम की घोषणा करने की मांग की। किस माध्यम से परीक्षा होगी इसे स्पष्ट किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें