फैसला : लखनऊ के संस्कृति विश्वविद्यालय में पहला कुलपति राज्य सरकार नियुक्त करेगी
संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस अध्यादेश के तहत भातखण्डे राज्य संस्कृति विश्वविद्यालय के पहले कुलपति की नियुक्ति राज्य सरकार करेगी। उसके बाद अगले कुलपतियों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आवश्यक्ता पड़ने पर वाराणसी, मथुरा व अन्य स्थानों पर इस संस्कृति विश्वविद्यालय के परिसर भी स्थापित किये जा सकेंगे। अपने आप में अनोखे इस राज्य संस्कृति विश्वविद्यालय में हिन्दुस्तानी संगीत के अलावा नृत्य, नाटक, चित्रकला, मूर्तिकला,पुरातत्व आदि विधाओं में गहन शोध होंगे। इसके अलावा विलुप्त होते जा रहे वाद्ययंत्रों, लोक कलाओं का अभिलेखीकरण, फिल्म निर्माण आदि को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।इसके अलावा इस विश्वविद्यालय के जरिये हिन्दुस्तानी संगीत, नृत्य, नाटक, चित्रकला, मूर्तिकला आदि विधाओं में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के डिग्री पाठ्यक्रम भी संचालित किये जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें