UP Police Constable Recruitment 2022: जिन अभ्यर्थियों के पास होंगे ये तीन सर्टिफिकेट, उन्हें यूपी पुलिस की कॉन्स्टेबल भर्ती में दी जाएगी वरीयता
आरक्षी भर्ती का सिलेक्शन प्रॉसेस
यूपीपीआरपीबी के जरिए अब तक सम्पन्न कराई जा चुकी सिपाही भर्ती के आधार पर यह कहा जा सकता है कि इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चार चरणों से होकर गुजरना पड़ता है। इसमें सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होती है। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मापदंड, व मेडिकल परीक्षण को पार करना होगा। इन सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों की अंतिम योग्यता सूची तैयार की जाती है।
इन प्रमाणपत्रों के लिए दी जाएगी वरीयता
यूपी पुलिस की सिपाही नागरिक पुलिस के पदों पर होने वाली भर्ती में ऐसे अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी, जिनके पास डीओईसीसी में ओ स्तर का प्रमाणपत्र होगा अथवा एनसीसी में बी या सी कैटेगरी सर्टिफिकेट कर रखा हो। इसके अलावा प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्षों तक अपनी सेवा देने वाले उम्मीदवारों को भी वरीयता क्रम की श्रेणी में शामिल किया जाएगा।
सिपाही भर्ती की कितनी होती है आयुसीमा
उत्तर प्रदेश में आरक्षी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा कॉन्स्टेबल पदों पर केवल 22 वर्ष की अधिकतम आयुसीमा वाले अभ्यर्थियों को ही शामिल होने का मौका दिया जाता है। पुलिस विभाग में काफी लंबे समय से आरक्षी के पदों पर भर्ती नहीं निकाली गई है। ऐसे में उम्मीदवारों द्वारा यह उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी भर्ती में आयुसीमा में बढ़ोत्तरी की जा सकती है। हालांकि इस बारे में अभी तक ऐसी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसलिए कैंडिडेट्स को कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए जरिए किए जाने वाले नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें