Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

यूपी पॉलीटेक्निक: ऑफलाइन परीक्षा से तीन लाख छात्रों की सांस अटकी

 


यूपी पॉलीटेक्निक: ऑफलाइन परीक्षा से तीन लाख छात्रों की सांस अटकी

उत्तर प्रदेश के 1440 पॉलीटेक्निक संस्थान में विषम सेमेस्टर के तीन लाख छात्र-छात्राएं 20 जनवरी से होने वाली ऑफलाइन परीक्षाओं की वजह से संकट में हैं। कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पॉलीटेक्निक विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 20 जनवरी से ऑफलाइन प्रस्तावित की हैं। जबकि लखनऊ विश्वविद्यालय समेत कई प्राइवेट विश्वविद्यालयों ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपनी जारी परीक्षाएं बीच में स्थगित कर दी हैं। पॉलीटेक्निक छात्र-छात्राओं ने विभाग को लिखने के साथ ही सोशल साइट पर परीक्षाएं स्थगित करने के लिए अभियान चला रखा है।

कई छात्र संक्रमित, परीक्षा को लेकर चिंतित

20 से प्रस्तावित ऑफलाइन परीक्षाओं पर कोई निर्णय नही लिए जाने पर प्रदेश भर के छात्रों ने अपना दर्द सोशल साइट पर लिखना शुरू कर दिया है। लखनऊ समेत सुल्तानपुर, आजमगढ़, गोरखपुर व जिलों के छात्रों ने लिखा है कि वे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इन हालात में परीक्षा होती है तो वे कैसे परीक्षा में शामिल होंगे। यदि संक्रमण के साथ परीक्षा में शामिल होते हैं तो अन्य छात्रों के लिए भी संक्रमण का खतरा बढ़ेगा। वहीं कुछ छात्रों ने अपने परिजनों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी है।

ऑनलाइन परीक्षाओं का फर्जी नोटिस जारी

पॉलीटेक्निक की ऑफलाइन परीक्षाओं को ऑफलाइन मोड पर कराए जाने की फर्जी नोटिस शुक्रवार को सोशल साइट पर दिखती रही। जिससे छात्रों में भ्रम फैला। जिसके बाद प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से इस नोटिस का खण्डन जारी कर कहा गया कि ऑनलाइन परीक्षाओं के सम्बंध में जारी नोटिस फर्जी है। विभाग की ओर से ऐसा कोई नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है।

विभाग 16 को लेगा निर्णय

प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव सुनील कुमार सोनकर ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर नजर रखी जा रही है। 16 जनवरी को परीक्षाओं के सम्बंध में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक है। इसी बैठक में सभी जिलों से आई कोरोना रिव्यू की रिपोर्ट रखी जाएगी। जिसके बाद 20 जनवरी से प्रस्तावित परीक्षाओं के सम्बंध में कोई फैसला लिया जाएगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें