युवाओं के भविष्य का चुनाव है , छात्रों के साथ हिसंक कार्रवाई भाजपा के पतन का कारण बनेगा- अखिलेश
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि यूपी का चुनाव युवाओं के भविष्य का चुनाव है, सभी इसे अपना चुनाव मानकर लड़ें। मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाते हुए कहा कि सभी लोग मिलकर सपा की सरकार बनाए।
पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर हमें लोकतंत्र और संविधान को बचाने की शपथ लेनी चाहिए। सत्ता में नकारात्मक सोच के लोग बैठे हैं जो समाज को लड़ाना चाहते हैं। नेताजी इन नकारात्मक सोच के लोगों का लगातार मुकाबला करते रहे। सपा ने समाज के दबे-कुचले शोषित लोगों को आगे लाने का काम किया। एक समय डा. लोहिया और डा. अम्बेडकर मिलकर काम करना चाहते थे पर परिस्थितियोंवश वैसा नहीं हो सका। अब हम समाजवादी अम्बेडकरवादी मिलकर ऐसी सरकार बनाएंगे जो गरीबों, किसानों, नौजवानों की बेहतरी के बारे में सोचेगी।
उन्होंने कहा कि आज का दिन धरने पर बैठे उन किसानों और उनके बीच शहीद हुए लोगों को भी याद करने का दिन है। धरने पर बैठे 700 किसान शहीद हुए। इस अपमान और अन्याय को किसान कभी नहीं भूल सकता है। सत्ता में वही लोग बैठे हैं, जिनके बेटों ने किसानों को कुचल दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव को किसान, नौजवान, विकास, महंगाई और बेरोजगारी से हटाकर दूसरी दिशा में ले जाना चाहती है लेकिन अभी तक प्रदेश की जनता और समाजवादी लोग उनके जाल में नहीं फंसे। सोशल मीडिया पर भाजपा क्या-क्या फैला रही है, इसे सभी लोग देख रहे हैं। पश्चिमी यूपी में पहले चरण से ही इस बार परिणाम आना शुरू हो जाएगा। भाजपा के लोग जो निकलते नहीं थे अब घर-घर घूम रहे हैं। विधायक और नेता गांव-गांव में दौड़ाए जा रहे हैं। लेकिन जनता के सामने सच आ चुका है। उन्होंने अपने नेताओं का आह्वान करते हुए कहा कि इसे अपना चुनाव समझिए।
समारोह में किरनमय नंदा,राजेन्द्र चौधरी, नरेश उत्तम पटेल, अखिलेश कटियार, जयशंकर पाण्डेय, अरविन्द सिंह गोप, राकेश वर्मा , सुनील साजन, आनन्द भदौरिया, संतोष यादव सनी, वासुदेव यादव, उदयवीर सिंह, राजेश यादव राजू समेत कई बड़े नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें