Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 26 जनवरी 2022

बीएचयू में मिलेगा PhD, MPhil कोर्सेज में दाखिला, रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट से होगा सिलेक्शन



 बीएचयू में मिलेगा PhD, MPhil कोर्सेज में दाखिला, रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट से होगा सिलेक्शन

BHU PhD MPhil Courses Admission: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने 2021-22 शैक्षणिक सत्र के लिए PhD, MPhil, इंटीग्रेटेड MPhil-PhD और विद्यावारिधि प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट bhuonline.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें, BHU ने  ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है।

इन कोर्सेज में प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों को BHU रिसर्च एंट्रेंस एग्जाम (RET) के लिए उपस्थित होना होगा। परीक्षा की सूचना बुलेटिन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हुई थी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। RET 2022 का टेस्ट-A 16 मार्च को आयोजित किया जाएगा। BHU RET के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास के लिए ये चीजें होनी चाहिए।

ईमेल आईडी

मोबाइल नंबर

स्कैन की गई तस्वीर

स्कैन किए गए हस्ताक्षर

क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एटीएम-कम-डेबिट कार्ड

डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक

BHU PhD/MPhil Admission 2021-22: ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in. पर जाएं।

स्टेप 2- "RET 2021-22" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3-मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 4-डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें।

स्टेप 5-आवेदन फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें