दक्षिण दिल्ली नगर निगम अपने विद्यालयों में छात्रों के लिए खोलेगा रिसोर्स केंद्र
दक्षिण दिल्ली नगर निगम विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के लिए निगम विद्यालयों में रिसोर्स केंद्र स्थापित करने की योजना ला रहा है। इसके लिए लिए न्यू फ्रेंडस कालोनी सहित चार क्षेत्रों के स्कूलों को चिन्हित किया गया है। बताया गया कि रिसोर्स केंद्र कक्षा का वह एक कक्ष होगा जहां अधिकतम अक्षम बच्चों की आवश्यकता के आधार पर शैक्षिक कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए दक्षिण दिल्ली नगर निगम के महापौर मुकेश सूर्यान ने कहा कि इन रिसोर्स केंद्र में विशेष अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी आथा विद्यालय प्रशासन, मनोचिकित्सक और बच्चों के अभिभावकों की भी सहायता ली जाएगी। योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि पहले चरण में दक्षिण क्षेत्र के भीमनगरी, नजफगढ़ क्षेत्र के महावीर एन्केलव, मध्य क्षेत्र के न्यू फ्रेंड्स कालोनी तथा पश्चिम क्षेत्र के प्रताप नगर में रिसोर्स केंद्र स्थापित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम उन बच्चों के लिए चलाया जाएगा जो नियमित कक्षा में पढ़ रहे हैं। महापौर ने कहा कि रिसोर्स केंद्र की स्थापना विद्यालय के परिसर में ही एक बड़े कमरे में की जाएगी। इस कार्यक्रम में बच्चों को सप्ताह में दो से तीन घंटे छोटे ग्रुप में विकास संबंधी निर्देश निष्पादित किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें