IGNOU: बिना एंट्रेंस परीक्षा के मिलेगा MBA में एडमिशन, शुरू हुआ नया कोर्स
IGNOU: स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (SOMS), इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटीज (IGNOU) ने 11 जनवरी, 2022 को मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (ऑनलाइन) प्रोग्राम (MBA) लॉन्च कर दिया है। बता दें, ये MBA (ऑनलाइन) प्रोग्राम AICTE की ओर से अप्रूव्ड है।
जनवरी 2022 में शुरू होने वाली एडमिशन प्रक्रिया में इस कोर्स को ऑफर किया जाएगा। सामान्य वर्ग के लिए 50% अंकों और आरक्षित वर्ग के लिए 45% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार बिना किसी प्रवेश परीक्षा के MBA कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
इग्नू के कुलपति प्रो नागेश्वर राव द्वारा आईआईएम तिरुचिरापल्ली के निदेशक, प्रो. पवन कुमार सिंह, कर्नाटक के केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. बट्टू सत्यनारायण, तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. एम. कृष्णन, सहित सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति में इस कोर्स को लॉन्च किया गया था।
आपको बता दें, ये MBA कोर्स पांच अलग-अलग विशेषज्ञता प्रदान करता है। जो इस प्रकार है:-
1- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
2- फाइनेंशियल मैनेजमेंट
3- मार्केटिंग मैनेजनेंट
4- ऑपेरेशन मैनेजमेंट
5- सर्विस मैनेजमेंट
प्रेस रीलिज के अनुसार, "शिक्षार्थियों को चार सेमेस्टर 28 पाठ्यक्रमों को पूरा करना होगा। इस कोर्स का समय कम से कम दो साल का है और अधिकतम समय चार साल का होगा। MBA कोर्स में दाखिला लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो कि 31 जनवरी तक चलेगी। इस कोर्स के लिए कई मल्टीपल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें, डिजिटली एसिंक्रोनस और सिंक्रोनस काउंसलिंग, मोबाइल ऐप, ई – मेल जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से उम्मीदवार इस कोर्स की जानकारी ले सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें