डीएलएड अभ्यर्थी, की शिक्षक भर्ती की मांग को सड़कों पर उतरे
शाहजहांपुर में बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती कराने की मांग को लेकर डीएलएड अभ्यार्थियों ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में देने पहुंचे।डीएलएड, बीटीसी अभ्यर्थियों की वर्ष 2017 से भर्ती न होने के विरोध में शुक्रवार को तमाम अभ्यार्थी खिरनीबाग स्थित राजकीय इंटर कालेज के खेल मैदान में एकत्र हुए।
अभ्यार्थियों ने कहा उत्तर प्रदेश के बेसिक के स्कूलों में एक लाख 73 हजार से अधिक पद रिक्त है। लेकिन उसके बाद भी सरकार रिक्त पदों पर भर्ती नहीं कर रही है। ऐसे में इन पदों पर अभ्यार्थियों ने डीएलएड, बीटीसी डिग्री धारकों की जल्द भर्ती कराने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान आदित्य अवस्थी, अनूप गुप्ता, सचिन कुमार, आयुष प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें