चयन सूची जारी करने को शिक्षकों का प्रदर्शन
प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता हिन्दी 2021 के तहत चयनित अभ्यर्थियों ने सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर प्रदर्शन कर चयन सूची (पैनल) जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कुछ समय पहले एक प्रश्न के विवाद को लेकर पूरे पैनल को स्थगित कर दिया गया था।
अब उस विवादित प्रश्न को सही करते हुए संशोधित परिणाम 22 जनवरी को जारी कर दिया गया है। उसके तुरंत बाद नया पैनल या उस स्थगन आदेश को वापल लेने की कार्रवाई होनी चाहिए थी। जिससे पूर्व से चयनित शिक्षक अपनी सेवाएं जारी रख सकते। लेकिन चयन बोर्ड की सुस्त गति के कारण अब तक ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया। इसकी वजह से अन्य सभी विषय के नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन दिया जा चुका है सिर्फ हिंदी प्रवक्ता को वेतन नहीं मिल रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें