कोरोना काल में यूपी सेवायोजन विभाग की सराहनीय पहल, घर बैठे लें आनलाइन प्रशिक्षण; फिर नौकरी
कोरोना के बढ़ते प्रसार के बीच युवाओं की दौड़ कम करने के लिए सेवायोजन विभाग ने आनलाइन रोजगार मेले के साथ ही प्रशिक्षण का इंतजाम किया है। घर बैठे प्रशिक्षण के बाद आनलाइन नौकरी के लिए परीक्षा होगी। पास होने वालों को नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे। नौकरी मिलने के बाद उसे आफलाइन नाैकरी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच करने का अवसर दिया जाएगा। एक निजी कंपनी से हुए करार में कंपनी की ओर से आनलाइन प्रशिक्षण के साथ नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने की बात कही गई है।
चारबाग के गुरु गोविंद सिंह मार्ग स्थित सेवायोजन निदेशालय के माडल करियर सेंटर के कार्यालय प्रभारी जय प्रकाश ने बताया कि एक निजी कपनी से समझौता हुआ है। पंजीकृत युवाओं को गूगल मीट के माध्यम से 100 दिन की ट्रेनिंग के बाद नौकरी के अवसर दिए जाएंगे। इसके लिए युवाओं का पंजीयन होगा। 25-25 युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत बेरोजगारों को कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। सूबे में 100 से अधिक माडल करियर सेंटरों के माध्यम से युवाओं की आनलाइन काउंसिलिंग करने की कवायद इस महीने के अंत से शुरू होगी।
उप निदेशक सेवायोजन और प्रभारी माडल करियर सेंटर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तैयारी पूरी है। जिला सेवायोजन अधिकार प्रीति चंद्रा ने बताया कि सेवायोजन विभाग की बेवसाइट sewayojan.up.nic.in या फिर सेवायोजन एप से बेरोजगार अपना घर बैठक पंजीयन करा सकते हैं। सहायक निदेशक सेवायोजन एके भारती ने बताया कि काेरोना के चलते कोचिंग भी बंद कर दी गई है। आनलाइन जानकारी दी जा रही है। किसी भी युवा को लालबाग के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आने की जरूरत नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें