यूपी में स्कूल छोड़ चुके युवाओं के पास तकनीकी प्रशिक्षण पाने का सुनहरा अवसर, जानें-कैसे करें आवेदन
आर्थिक तंगी या फिर किसी अन्य कारणों से पढ़ाई छोड़ चुके युवाओंं को कौशल विकास मिशन के तहत तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों के केंद्रीय व नवोदय विद्यालयों में प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा। प्रशिक्षण के लिए स्कूल छोड़ चुके 15 से 29 वर्ष आयु वाले युवाओं का सर्वे करके डाटा तैयार किया गया है। इन सभी को रुचि के अनुरूप प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।
इस महीने के अंत तक होगी शुरुआतः एक बैच में 25 से 40 युवाओं को उनकी रुचि के अनुरूप निश्शुल्क प्रशिक्षण के लिए प्रवेश दिया जाएगा। चूकि योजना केंद्र सरकार की है। ऐेसे में चुनाव आचार संहिता को लेकर मंथन चल रहा है। यदि प्रदेश में चुनाव आचार संहिता का असर पड़ेगा तो उससे पहले नहीं तो इस महीने के अंत तक इसकी शुरुआत हो जाएगी। कौशल विकास मिशन के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कटियार ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत इस नई योजना को मूर्त रूप दिया गया है।
शिक्षा विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी राज्यों में हुए सर्वे के आधार पर स्कूल छोड़ चुके युवाओं काे चिह्नित किया गया है। उनकी संख्या के आधार पर ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश में कौशल विकास मिशन के तहत 14 से 35 वर्ष की आयु वाले 46 लाख युवाओं को 186 सरकारी प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रशिक्षण की 634 ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस नई योजना से पहले से पंजीकृत युवा भी सूची में शामिल होंगे तो प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मानदेय पर मंथनः एक महीने से तीन की अवधि के इस प्रशिक्षण के दौरान काम करने वाले युवाओं को परेशानी न हो इसके लिए मानदेय देने पर भी मंथन चल रहा है। हालांकि, अभी इस पर निर्णय होना बाकी है। प्रशिक्षण के एवज में मानदेय मिलने से युवाओं में प्रशिक्षण के प्रति लगाव भी पैदा होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें