Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 19 जनवरी 2022

CSBC : स्थगित हुई बिहार पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा, 8415 पदों पर होनी है भर्ती


 

CSBC : स्थगित हुई बिहार पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा, 8415 पदों पर होनी है भर्ती

CSBC Bihar Police Constable Exam 2021-2022 : बिहार केंद्रीय चयन पर्षद ( सीएसबीसी ) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पीईटी ( शारीरिक दक्षता परीक्षा ) चरण की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। सीएसबीसी ने आधिकारिक साइट csbc.bih.nic.in पर नोटिस जारी कर कहा है कि विज्ञापन संख्या 05/2020 के तहत 28 जनवरी 2022 से 04 फरवरी तक आयोजित की जाने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) अपरिहार्य कारणों से टाली जाती है। नई तिथियों के बार में जल्द ही www.csbc.bih.nic.in पर सूचित किया जाएगा। पर्षद ने यह भी कहा है कि 9 फरवरी 2022 से होने वाले पीईटी पहले तय शेड्यूल के मुताबिक ही होंगे। 

उम्मीदवार सीएसबीसी की आधिकारिक साइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जो उम्मीदवार किसी समस्या के कारण आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे, वह 24 जनवरी से 25 जनवरी, 2022 तक अपने डुप्लीकेट एडमिट कार्ड सीएसबीसी के बैक हार्डिंग रोड, पटना स्थिति कार्यालय से ले सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 8415 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बिहार पुलिस कांस्टेबल पदों पर उम्मीदवारों का चयन अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा और पीईटी/पीएसटी के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी।शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि पर सभी अभ्यर्थी निर्दिष्ट समय पर अपने प्रवेश-पत्र तथा निम्नांकित मूल प्रमाण-पत्रों तथा उनकी एक सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ

उपस्थित होंगे:

  •  वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र (जैसे- आधार कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) ।
  • इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र। दिनांक 01.08.2020 तक या इसके पूर्व की ही शैक्षणिक अर्हता मान्य होगी।
  •  जन्म तिथि का प्रमाण-पत्र (मैट्रिक सर्टिफिकेट की मूल प्रति)।
  • सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग कोटि के लिए)। महिला अभ्यर्थियों (विवाहित/
  • अविवाहित) के जाति प्रमाण-पत्र पिता के आधार पर निर्गत होने पर ही मान्य होगा। 
  •  क्रीमीलेयर में नहीं आने संबंधी प्रमाण-पत्र (पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए)। क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र, महिला अभ्यर्थियों(विवाहित/अविवाहित) के क्रीमीलेयर प्रमाण-पत्र पिता के आधार पर निर्गत होने पर ही मान्य होगा।
  •  बिहार राज्य के स्थायी निवासी होने संबंधी प्रमाण-पत्र (सभी आरक्षित कोटि केअभ्यर्थियों के लिए)। जिन अभ्यर्थियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाएंगे उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षामें भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।

देनी होगी ये अंडरटेकिंग

अभ्यर्थियों को पीईटी में हिस्सा लेने के लिए निम्नलिखित अंडरटेकिंग देनी होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय इस अंडरटेकिंग के चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा। बिहार पुलिस/ बिहार सैन्य पुलिस/ विशेषीकृत इण्डिया रिज़र्व वाहिनी/ बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में सिपाही के पद पर भर्ती हेतु, केन्द्रीय चयन पर्षद, बिहार, पटना द्वारा आयोजित दौड़ व अन्य शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने हेतु शारीरिक/मानसिक रूप से पूर्णतया स्वस्थ हूँ तथा इस परीक्षण के लिये मेरे द्वारा किसी प्रकार का उत्तेजक/मादक/प्रतिबंधित दवाओं का सेवन नहीं किया गया है। मैंने इस सम्बन्ध में विज्ञापन सं०-05/2020 तथा इस प्रवेश-पत्र पर अंकित महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर समझ लिया है। अतः शारीरिक क्षमता परीक्षण हेतु दौड़/अन्य परीक्षण के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की हानि/क्षति/शारीरिक चोट के लिये मैं स्वयं जिम्मेदार होऊॅगा/होऊॅगी। मैं यह भी घोषणा करता/करती हुँ कि मैं या मेरे परिवार का कोई सदस्य कोरोना संक्रमित नहीं हैं।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें