Delhi Nursery Admission 2022 : नर्सरी दाखिले के लिए ड्रॉ की तैयारी, लिस्ट तैयार कर रहे दिल्ली के स्कूल
शैक्षणिक सत्र 2022-23 को लेकर निजी स्कूल एंट्री लेवल (नर्सरी, केजी और पहली) कक्षाओं में दाखिला को लेकर अंक जारी करने के बाद अब स्कूल सीटों के ड्रॉ में जुट गए हैं। एक समान अंक वाले एक सीट पर कई दावेदार हो गए हैं। ऐसे में बड़े स्कूल ऑनलाइन ड्रॉ का आयोजन भी कर रहे हैं, जिससे दाखिले को लेकर पहली सूची तैयार हो सके। दाखिले को लेकर स्कूलों ने सबसे अधिक अंक नेबरहुड मापदंड को दिए हैं।
समान अंक वाले कई आवेदक: विकासपुरी स्थित ममता मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य पल्लवी शर्मा ने बताया कि नर्सरी दाखिला को लेकर अंक जारी हो चुके हैं। अब सीटों को लेकर ऑनलाइन ड्रॉ आयोजित किया जा रहा है। क्योंकि एक सीट पर एक समान अंक के कई आवेदक हो गए हैं। कोरोना के चलते स्कूलों में ज्यादा संख्या में अभिभावकों को नहीं बुलाया जा सकता। इसलिए ऑनलाइन ही ड्रॉ कर रहे हैं। चार फरवरी को दाखिला को लेकर पहली सूची जारी करेंगे।एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के संस्थापक सुमित वोहरा ने बताया कि कुछ स्कूल अभिभावकों को बिना सूचित करे भी ड्रॉ कर रहे हैं।
स्कूल सूची तैयार कर रहे हैं
मयूर विहार फेज-3 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने बताया कि जिन आवेदकों ने दाखिला के लिए आवेदन किया था, उनके अंक जारी करने के बाद सूची तैयार की जा रही है। वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर चार फरवरी को सूची जारी हो जाएगी। अगर एक जैसे समान अंक वाले बच्चे दिखते हैं तो फिर ऑनलाइन ड्रॉ भी करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें