HTET Result 2022: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-1, 2 व 3 के नतीजे घोषित, bseh.org.in पर चेक करें
HTET Result 2021-2021: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से पिछले महीने को संचालित करवाई गई अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया है, जिसके अनुसार लेवल 1 (पीआरटी) के 13.70 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के 04.30 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के 14.52 प्रतिशत अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हरियाणा टीईटी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं।
हरिणा बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, एचटीईटी लेवल-1, 2 व 3 की परीक्षाओं का आयोजन 18 दिसंबर व 19 दिसंबर 2021 को किया गया था। एचटीईटी रिजल्ट केे साथ ही तीनों लेवल की परीक्षा के आंसर की भी जारी कर दिए गए हैं।
- Answer Key HTET Level - 1 (PRT) Click Here
- Answer Key HTET Level - 2 (TGT) Click Here
- Answer Key HTET Level - 3 (PGT) Click Here
बोर्ड मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि कुल 1,87,951 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें 58,391 पुरूष, 1,29,559 महिलाएं व 01 ट्रांसजेंडर शामिल है। उन्होंने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 39,708 अभ्यार्थियों में से 5440 उत्तीर्ण हुए जिनमें 2,147 पुरुष और 3,293 महिलाएं शामिल हैं।
लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 77,510 अभ्यार्थियों में से 3331 उत्तीर्ण हुए जिनमें 1,327 पुरुष और 2,004 महिलाएं हैं। लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 70,733 अभ्यार्थियों में से 10269 उत्तीर्ण हुए जिनमें 3,633 पुरुष और 6,636 महिलाएं हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें