School Closed In UP: कोरोना के मद्देनजर छह फरवरी तक बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान, ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी
UP School-Colleges Closed: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन ने सभी शैक्षिक संस्थानों को आगामी 6 फरवरी तक पूर्णतया बंद रखने का आदेश दिया है। इसमें प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज एवं विश्वविद्यालय शामिल हैं। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। इससे पहले 22 जनवरी को जारी आदेश में सभी शैक्षिक संस्थानों को 30 जनवरी तक बंद रखने को कहा गया था और 16 जनवरी को जारी आदेश में 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया था। शीतकालीन अवकाश के कारण प्रदेश में आठवीं तक की कक्षाएं 31 दिसंबर 2021 से 14 जनवरी 2022 तक पहले से बंद थीं। फिर 16 जनवरी से सभी शैक्षिक संस्थानों को बंद कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें