KVPY 2021 Exam Postponed : किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना फेलोशिप परीक्षा स्थगित
KVPY 2021 Exam Postponed : भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु ने कोरोना के चलते 9 जनवरी 2022 को होने वाली किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) परीक्षा को स्थगित कर दिया है। केवीपीवाई एक राष्ट्रीय स्तर का फेलोशिप प्रोग्राम है जिसमें चयनित छात्रों को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग द्वारा अनुदान दिया जाता है।
आईआईएससी ने परीक्षा पोर्टल kvpy.iisc.ernet.in पर नोटिस जारी कर कहा, “कोविड-19 मामलों के बढ़ने के कारण और कई राज्यों में लगीं पाबंदियों व वीकेंड कर्फ्यू के कारण 9 जनवरी 2022 को होने वाली KVPY-एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 को छात्रों के हित में स्थगित कर दिया गया है।” आईआईएससी ने स्टूडेंट्स से अपील की है कि वे केवीपीवाई 2021 परीक्षा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से देखें।
इस परीक्षा के एडमिट कार्ड दिसंबर में जारी कर दिए गए थे।
इससे पहले परीक्षा की तारीख 7 नवंबर 2021 निर्धारित थी, जिसे बाद में टाल दिया गया था। किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना का मकसद छात्रों को विज्ञान में अनुसंधान में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। 11वीं कक्षा से लेकर बीएससी, बीएस, बीस्टैट, बीमैथ, इंटीग्रेटेड एमएससी, एमएस कोर्सेज के छात्र इसमें हिस्सा ले सकते हैं। प्री पीएचडी लेवल तक इसमें फेलोशिप मुहैया कराई जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें