MPPEB MP Police Constable Exam : इतिहास के प्रश्नों ने छुड़ाए पसीने, जानें कितने अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
MPPEB MP Police Constable Exam : एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शनिवार से शुरू हो चुकी है। पहले दो दिन ऑनलाइन लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को तार्किक योग्यता और सामान्य ज्ञान के प्रश्नों ने खूब उलझाया। इस परीक्षा में 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे गये थे। इसमें गणित, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग व विज्ञान के प्रश्न थे।
परीक्षा देकर केंद्र से बार निकले एक अभ्यर्थी महेष कुमार ने बताया कि पेपर में मध्य प्रदेश के इतिहास और संस्कृति से जुड़े सवाल अधिक पूछे गए। जबकि करंट अफेयर्स के महज 15 प्रतिशत सवाल ही थे। एक अन्य अभ्यर्थी राजीव कुमार ने बताया कि इतिहास के सवाल थोड़े मुश्किल थे। केन्द्र पर परीक्षा देने आये अश्वनी वर्मा ने बताया कि अंक गणित से जुड़े सवाल का जवाब देने में दिक्कत आयी। पैटर्न के हिसाब से सामान्य ज्ञान व तार्किक ज्ञान से 40 अंक, बौद्धिक क्षमता व मानसिक अभिरुचि से 30 अंक और विज्ञान व सरल अंक गणित से 30 अंक के प्रश्न पूछे जाने हैं।
पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं है इसलिए अभ्यर्थी प्रश्न नहीं छोड़ रहे हैं। जहां कहीं कयास या अंदाजा है, वह उत्तर दे रहे हैं। सही प्रश्न के लिए एक अंक मिलेगा। एग्जाम के बाद आंसर-की भी जारी होगी। आपत्तियां मांगी जाएंगी और उन पर विचार करने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी होगी। कुल वैकेंसी के पांच गुना (जातिवार आरक्षण को ध्यान में रखकर) अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चुना जाएगा।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले ही दिन परीक्षा में 45 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सबसे अधिक अनुपस्थिति चंबल क्षेत्र से रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें