RRB Group D 2022: अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए इसे कितने फेज में किया जा सकता है आयोजित
भारतीय रेलवे में ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का सालों का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है। इन पदों पर भर्ती के लिए रेलवे 23 फरवरी 2022 से परीक्षा शुरू करने वाली है। इस भर्ती के लिए रेलवे ने अभ्यर्थियों से मार्च 2019 में ही आवेदन मांगे थे, लेकिन कोरोना महामारी तथा अन्य कारणों की वजह से इस भर्ती के लिए अभी तक परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी। 1.03 लाख पदों पर होने वाली इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए तकरीबन 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
कई फेज में आयोजित होगी परीक्षा
इस भर्ती में शामिल होने के लिए तकरीबन 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कोरोना महामारी के बीच अभ्यर्थियों की इतनी बड़ी संख्या के लिए एक साथ परीक्षा आयोजित करना बेहद ही मुश्किल काम है। इसलिए रेलवे ने NTPC भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा के तर्ज पर इस परीक्षा को भी कई फेज में आयोजित करने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि NTPC भर्ती में शामिल होने के लिए 1.25 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और यह परीक्षा 7 फेज में आयोजित की गई थी। ग्रुप D भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि रेलवे इस परीक्षा को भी 6 या 7 फेज में आयोजित कर सकती है।
कब तक जारी होगा एडमिट कार्ड :
ग्रुप D की इस भर्ती के लिए परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू होने जा रही है। रेलवे द्वारा इस संबंध में जारी किए गए नोटिस के मुताबिक इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के परीक्षा की तारीख और शहर की जानकारी के लिए उनका प्रोविशनल एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा। वहीं, अभ्यर्थियों का मूल एडमिट कार्ड उन्हें परीक्षा से 4 दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा। अभ्यर्थी इस संबंध में ज्यादा जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें